IPL2023, Eliminater MI vs LSG, Playing11, कौन जीत सकता है आज का मैच, हेड टू हेड किसका पल्लड़ा भारी हे।


 एमआई बनाम एलएसजी एलिमेटर मैच में एक दुसरे के साथ भिड़ने वाले हैं ,

एमआई बनाम एलएसजी,एलिमिनेटर मैच का बिबरन

IPL2023, Eliminater MI vs LSG ,Dream11 Plating 11, कौन जीत सकता है आज का मैच, Head to Head  किसका पल्लड़ा भारी हे।

मुंबई ने अपनी आखरी लीग मैच में हैदराबाद को 71 रन से सिकस्त किया था, इस जीत के चलते और बैंगलोर का हार के वजह से ही मुंबई आज प्लेऑफ्स मैं पहुंच पाया हे, वरना वो अभी तक एलिमिनेट हो चुके होते।

24 मई को आइपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ और मुंबई के बीच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मैं खेला जाएगा। इस मैच मैं जो भी टीम जितेगा वो आगे क्वालिफायर 2 मैं गुजरात के साथ खेलेगी,और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी। आइए जानते हैं दोनो टीम के स्ट्रेंथ और विकनेस

मुंबई इंडियंस


आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टीम कहे जाने वाली मुंबई इस साल के पहले कुछ मुकाबले में अछा प्रदर्शन दिखा नही पाई , लेकिन बाद मैं जब वो अपनी लय पकड़ी तब पीछे मुड़क नही देखा । पांच बार के विजेता मुंबई की टीम मैं पहले से ही जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टीम से बाहर हुए फिर भी   मुंबई  प्लेऑफ्स मैं पहुंचने मैं कामियाब रही।। मुंबई की ताकत की बात करे तो, उसके बल्लेबाजी मैं काफी गहराई हैं , टीम के लिए अछा बात यह हे की कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में आ चुके हैं,और 17.50Cr मैं खरीदे गए प्लेयर कैमरून ग्रीन हैदराबाद के खिलाफ मैच मैं सतक जड़ के अपना फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिए हैं। मुंबई के सिर्फ गेंदबाजी मैं परेशानी नजर आई है। इस टीम मैं सिर्फ़ पियूष चावला को छोड़ के कोई भी गेंद बाज अच्छा प्रदरसन दिखा नही पाया है, बेहरोंडोफ हाइड्राबाद के खिलाफ मैच मैं अछा प्रदार्सन दिखाए थे। आज उम्मीद हे मुंबई इस मैच को जीत के गुजरात पहुंचे

लखनऊ सुपर जायंट्स


लखनऊ की बात करे तो इस टीम को केएल राहुल की कमी महसूस होगी, जो की इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं, फिलहाल टीम मैं क्विंटन डि कॉक की वापसी हुई है।जो की एक अच्छा बात हे। बडोनी और मांकड़  दो युवा भारतीय बल्लेबाज़ है ,और फिनिशर के तोर पे स्टोइनिस  और पूरन तो है ही गेंदबाजी  की बात करे तो वहा पे भी भारतीय युवा पेसर्स मोहसिन खान और आवेश खान जैसे गेंदबाज दिखने को मिलेंगे और स्पिन गेंदबाज के तोर पर बिसनोई , अमित मिश्रा और कप्तान कृणाल पांड्या हे। अब देखना दिलचस्त होगा की कौन सी टीम इस मैच को  जीतता है।


पिच रिपोर्ट


चेन्नई की पिच मैं स्पिन गेंद बाजो को अच्छा मदत मिलता हे,और बल्लेबाज़ी  थोड़ा धीमा हो जाता है, जिस टीम के पास अच्छे स्पिनर है समझो उसका जीत निश्चित है। और इसी पिच पे चेन्नई के स्पिनर गुजरात के  बल्लेबाजो को कल रन बनाने नही दिया था। इस पिच पे सर्वाधिक स्कोर 165 हे,और जो टीम पहले बैटिंग करती है वही टीम मेच जीतती हे।


हेड टू हेड


दोनो टीम आईपीएल में कुल 3 बार आमने सामने हुए हैं ,लेकिन हर बार मुंबई को हार का सामना करना पडा हे। 


एमआई संभावित ग्यारह:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल, पीयूष चौला


एलएसजी संभावित ग्यारह:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान








Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.