आईपीएल 2023 कोहली बनाम नवीन उल हक़:
कल रात खेले गए बैंगलोर और गुजरात के मैच मैं आरसीबी को 6 विकेट से मैच गवाना पड़ा, पहली परी मैं जहा विराट कोहली का सानदार सरक देखने को मिला उस सतक मैं शुबमन गिल ने पानी फेर दीया,इस मैच हारने के बाद कोहिल की आरसीबी प्लेऑफ्स से बाहर हो गई है।और ट्रॉफी जितने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
इए साल के आईपीएल में पहला क्वालिफाई करने वाली टीम बनी गुजरात इसके बाद 21 मई को बाकी दो टीम चेन्नई और लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ मैं क्वालीफाई किया।वही चौथे पायोदन के लिए तीन टीम लाइन मैं लगे हुएं थे,कल दिन का पहला मैच मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया ,इस मैच मैं प्लेऑफ्स का टिकट पाने के लिए मुंबई को हर हाल मैं जीतना था ,और मुंबई ने कैमरून ग्रीन के धमाके दार सतक के वजह से हैदराबाद को 8 विकेट से हारा दिया।इस जीत के साथ मुंबई के 16 प्वाइंट्स हो गए
वही रात को खेले गए मैच मैं गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दीया , जिसके चलते , बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई ,और मुंबई को प्लेआफ का टिकट मिल गया
नवीन उल हक़ के पोस्ट
आरसीबी के बाहर होने से लखनऊ के तेज गेंद बाज नवीन उल हक विराट कोहली का सोशल मीडिया के जरिए मजाक बनाया , लगता हे पिछले मैच का अनबन नही भूले है। उन्होने अपनी स्टेटस मैं लाफ्टर मिम्स लगाया
एलिमिनेट मैं लखनऊ और मुंबई का मैच खेला जाएगा
24 मई को चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम मैं आइपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ और मुंबई के बीच खेला जाएगा , इस मैच मैं जो भी टीम हारेगा वो आईपीएल से बाहर हो जायेगा और जो टीम जीतेगा वो और एक मैच खेलेगा।

