IPL 2023 Virat Kohli का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं Naveen Ul Haq,RCB टीम आइपीएल से बाहर होने पर उड़ाया मजाक

आईपीएल 2023 मैं कल रात खेले गए मैच मैं गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हारा दिया

आईपीएल 2023 कोहली बनाम नवीन उल हक़:

IPL 2023 Virat Kohli का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं Naveen Ul Haq,RCB टीम आइपीएल से बाहर होने पर उड़ाया मजाक

कल रात खेले गए बैंगलोर और गुजरात के मैच मैं आरसीबी को 6 विकेट से मैच गवाना पड़ा, पहली परी मैं जहा विराट कोहली का सानदार सरक देखने को मिला उस सतक मैं शुबमन गिल ने पानी फेर दीया,इस मैच हारने के बाद कोहिल की आरसीबी प्लेऑफ्स से बाहर हो गई है।और ट्रॉफी जितने का सपना पूरा नहीं हो पाया।

इए साल के आईपीएल में पहला क्वालिफाई करने वाली टीम बनी गुजरात इसके बाद 21 मई को बाकी दो टीम चेन्नई और लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ मैं क्वालीफाई किया।वही चौथे पायोदन के लिए तीन टीम लाइन मैं लगे हुएं थे,कल दिन का पहला मैच मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया ,इस मैच मैं प्लेऑफ्स का टिकट पाने के लिए मुंबई को हर हाल मैं जीतना था ,और मुंबई ने कैमरून ग्रीन के धमाके दार सतक के वजह से हैदराबाद को 8 विकेट से हारा दिया।इस जीत के साथ मुंबई के 16 प्वाइंट्स हो गए 
वही रात को खेले गए मैच मैं गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दीया , जिसके चलते , बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई ,और मुंबई को प्लेआफ का टिकट मिल गया


नवीन उल हक़ के पोस्ट


IPL 2023 Virat Kohli का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं Naveen Ul Haq,RCB टीम आइपीएल से बाहर होने पर उड़ाया मजाक

आरसीबी के बाहर होने से लखनऊ के तेज गेंद बाज नवीन उल हक विराट कोहली का सोशल मीडिया के जरिए मजाक बनाया , लगता हे पिछले मैच का अनबन नही  भूले है। उन्होने अपनी स्टेटस मैं लाफ्टर मिम्स लगाया

एलिमिनेट मैं लखनऊ और मुंबई का मैच  खेला जाएगा

24 मई को चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम मैं आइपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ और मुंबई के बीच खेला जाएगा , इस मैच मैं जो भी टीम हारेगा वो आईपीएल से बाहर हो जायेगा और जो टीम जीतेगा वो और एक मैच खेलेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.