IND vs ZIM, जिम्बाब्वे दौरे के लिए 3 नए खिलाड़ेयो को मौका मिला। जानिए वो कौन कौन हे।

IND vs ZIM, भारत का जिंबाब्वे दौरे के लिए पहले से ही टीम का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन आखरी समय पे भारतीय टीम में तीन बदलाव देखने को मिला।

IND vs ZIM, जिम्बाब्वे दौरे के लिए 3 नए खिलाड़ेयो को मौका मिला। जानिए वो कौन कौन हे।

IND vs ZIM, जानिए वो खिलाड़ी कौन हे

भारत को जिंबाब्वे के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलना हे, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होना हे। इस मैं कई युवा उभरते सितरो को टीम में मौका मिला हे,और सभी खिलाड़ी पहले से ही जिंबाब्वे रबाना हो चूके हे।

चुनी गई भारतीय टीम में से तीन खिलाड़ी ऐसे हे जो अभी भी वेस्टइंडीज में ही मौजूद है या कहे  पूरी भारतीय टीम अभी भी वेस्टइंडीज में ही मौजूद है, उन्हें आज भारत आने के लिए उड़ान भरना था, लेकिन बारबाडोस जहां टी20 विश्व कप फाइनल खेला गया वहा पे भारतीय टीम अभी भी मौजूद हे, क्यों की वहा पे तूफान आने के कारण टीम वहा से निकल नहीं पाई हे।जिस वजह से तीन खिलाड़ी जो जिंबाब्वे दौरे के भी हिस्सा थे, वो वही पे रह गए हे। वो खिलाड़ी हे यशस्वी जसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन। इए तिन खिलाड़ी जिंबाब्वे दौरे के पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे , इस वजह से उनके जगह तीन नए खिलाडियो को टीम में शामिल किया गया हे 

उनके नाम हे, साई सुदर्शन, जीतेश शर्मा और हर्षोत राणा। इनमे से एक हर्षित जो की इंडियन टीम के लिए डेब्यू करने वाले हे। जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में।
  

साई सुदर्शन 

साई तमिलनाडु से घरोई मैच,वही आईपीएल में गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलते हे।साई ने भारतीय टीम में 2023 को दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के दौरान डेब्यू किया था ।उनकी तूफानी पारी के बदौलत ही गुजरात की टीम 2023 आईपीएल फाइनल में एक बडा टोटल किया था। और इस बार के आईपीएल में 12 मैच खेलके 47.91 के औसत से 527 रन बनाएं हे।


जीतेश शर्मा

जीतेश ने नेपाल के साथ एशियन गेम खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया हे।और वो आईपीएल में पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते हैं। उनका आईपीएल 2023 काफी अछा गया था, लेकिन इस साल उनका लय नहीं दिखा । एसबार वो 14 मैच में 17 के औसत से कुल 187 रन ही बनाएं हे जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 32 था।


हर्षित  राणा

हर्षित आईपीएल 2024 के वो खिलाड़ी हे जिस वजह से कोलकाता इस बार की आईपीएल चैंपियन बनी,इस साल पहली बार खेलते हुए वो अपनी तेज रफ्तार गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया। उन्होने आईपीएल में कुल 13 मैच खेलके 19 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस पारी के बदौलत उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया हे।


IND vs ZIM मैच की सुची


भारत इस दौरे में कुल पांच टी20 हरारे क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा, जहा पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा 7 जुलाई इस तरह 10,13 और 14 जुलाई को अखरी तिन टी20 मैच खेलना हे।


भारतीय टीम 

भारत सुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे। 

हर्षित राणा, साई सुदर्शन, जीतेश शर्मा ।(पहले दो मैच के लिए)

ज़िम्बाब्वे टीम 

जिम्बाब्वे सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमनी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी एंटम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन

IND vs ZIM



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.