IND VS AFG टी 20 सीरिज के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का एलान करने वाला हे,इस सीरिज में दो दिग्गज खिलाड़ीयो के वापसी होने वाला हे। जिससे भारतीय टीम काफी मजबूत नज़र आएगी। इस सीरिज 11 से 17 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
IND VS AFG टी 20 सीरिज के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का एलान करने वाला हे:
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो चूका हे, जहा टी20 और टेस्ट सीरिज 1-1से जीत हसिल करने के बाद अब अफ़गानिस्तान टीम के साथ टी20 सीरिज खेलने वाला हे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का इए आखरी टी20 सीरिज होने वाला हे। जो की वर्ल्ड कप के लिहाजा से काफी महत्व पूर्ण होने वाला हे, जोकि अमरीका और वेस्टइंडीज में मई के महीने खेला जाएगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करने वाले हैं:
इस सीरिज मैं मौजूदा समय के दो महान खिलाड़ी वापसी करने वाले हैं, जिससे मैच देखने में और भी दिलचस्त होने वाला हे। इन दोनो ने हो अपनी आखरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले थे। जहा इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। और वर्ल्ड कप 2023 में दोनो ही खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ प्रदर्शन से भारतीय प्रसांसको का दिल जीत लिया, था भले ही वर्ल्ड कप जोतने से चूक गईं पर दोनो ने अपनी पारी के दौरान भरपूर मनोरंजन कराया।
हार्दिक और सूर्या कुमार चोट के कारण सीरिज से बाहर होंगे
ह्रादिक पांडिया को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थीं और वो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हे, वही सूर्य कुमार साउथ अफ्रीका में तीसरे टी20 मैच खेलने के दौरान चोटिल हुए थे। जिस कारण वो भी इस सीरिज से दूर रहेंगे।
IND VS AFG टी20 सीरिज का शेड्यूल:
भारत और अफगनिस्थान के मैच शेड्यूल देखे तो सबसे पहले मैच 11 जनवरी को मोहाली, में, वहीं दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और फाइनल मैच 17 जनावरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।
IND VS AFG स्क्वाड की घोषणा कर दिया हे:
रोहित शर्मा (कप्तान), एस गिल, वाई जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, डब्ल्यू सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार
