आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स मैं पहुचे इन चार टीम , जाने कब और कहा खेला जाएगा क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर

आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स के लिए चार टीम मिल चुके हे। आइए जानते हैं प्लेऑफ्स के मैचेस कहा खेला जाएगा

आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स मैं पहुंचे इन चार टीम


IPL 2023Playoffs मैं पहुचे इन चार टीम , जाने  कब और कहा खेला जाएगा क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर

आईपीएल 2023 का लीग मेच सारे खत्म हो चुके हैं। अब सिर्फ प्लेऑफ्स का मेच ही बचा हे ।इस साल के सबसे पहले प्लेऑफ्स क्वालीफाई करने वाली टीम बनी जीटी, इए टीम प्वाइंट्स टेबल के पहले पायेदान पे थी। वही दुसरी टीम बनी धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स और तीसरी टीम बनी लखनऊ सुपर जिएंट्स और चौथे टीम बनी मुंबई इंडियंस अब इन चारो टीम के बीच प्लेऑफ्स का महा मुकाबला देखने को मिलेगा।  
पहले क्वालिफायर, उसके बाद एलिमिनेटर , उसके बाद दूसरा क्वालिफायर ,और अंतिम मैं फाइनल देखने को मिलेगा ।

पहला क्वालिफायर

पहला क्वालिफायर प्वाइंट्स टेबल के पहला और दुसरा पायेदान पे रहने बाली टीम के बीच खेला जाता हे।इस साल का पहला क्वालिफायर  मैच चेन्नई और गुजरात के बीच 23 मई को चेन्नई के चेपक स्टेडियम मैं खेला जाना हे  ।

एलिमिनेटर

वही एलिमिनेटर मैच प्वाइंट टेबल के तीसरे और चौथे पायेदन पे रहने वाली टीम के बीच खेला जाता हे। इस साल 24 मई को लखनऊ और मुंबई के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम मैं  एलिमिनेटर का मैच देखने को मिलेगा। वही इस मैच मैं जो टीम जीतेगा वो आगे जाएगा और जो टीम हारेगा वो आईपीएल से बाहर हो जायेगा

दुसरा क्वालिफायर


दुसरा क्वालिफायर मैच  पहला क्वालिफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैं जितने वाली टीम के बीच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा ।

आईपीएल 2023 फाइनल


आईपीएल का फाइनल अगले साल की तरह इस साल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं 28 मई को खेला  जाएगा। जहा पहला क्वालिफायर मैं जितने वाली टीम और दूसरा क्वालिफायर में जितने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। 


 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.