Naveen Ul Haq Sweet Mango बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे।मुंबई के इन तीन खिलाडियों ने सोशल मीडिया पर नवीन उल हक को ट्रोल करने के लिए पिक डाली जहा उन्होंने आम को टेबल पे रख के आंख बंद किए दिख रहे हैं
नवीन उल हक़ स्वीट मांगो
आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच मैं , मुंबई और लखनऊ के टीम आमने सामने हुए इस मैच मैं मुंबई टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर मैं 8 विकट के नुकसान पर 182 रन बनाई, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के टीम सिर्फ 101 रन पर ही अलाउट हो गईं और, इसी के साथ ही आईपीएल 2023 से बाहर हो गई
लेकिन इस मैच हारने के बाद अफगानी पेसर्स नवीन उल हक सोशल मीडिया पर जम के ट्रोल हो रहे हैं, उन्होने अपनी पारी के दैरान 4 ओवर मैं 38 रन देके 4 विकट अपने नाम किए थे। नवीन रोहित को आउट करने के बाद अपने दोनो कानो को बंद करके सेलिब्रेट किया था।
नवीन उल हक क्यों हुए ट्रोल
एलिनेटर मैच हारने के बाद लखनऊ इस टूर्नामेंट से बहार हो गई , एसे मैं फैंस को ट्रोल करने को मौका मिल गया
दरअसल जब आरसीबी की टीम गुजरात से हार के आईपीएल से बाहर हुई थीं तब,Naveen ने विराट कोहली को ट्रोल करते हुए लाफ्टर वीडियो अपने सोशल मीडिया स्टोरी पे डाला था, जिससे फैंस काफी नाराज़ हुए थे,। दरअसल Lsg और RCB के मेच के दौरान जो कहासुनी हुई थी उसको नवीन भूले नहीं थे किसके चलते उन्होने इए पोस्ट किया था। अब जब लखनऊ आईपीएल से बहार हो गईं तब RCB के फैंस नवीन को जम के ट्रोल कर रहे हैं।
मुंबई के इन तीन खिलाड ने भी किया ट्रोल
Related posts -


