आईपीएल2023 समापन समारोह, तिथि, समय, लाइव प्रदर्शन और स्ट्रीमिंग विवरण
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वा संस्करण का फाइनल मैच आज यानी 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहेदाबाद मैं चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जएग
बीसीसीआई अपनी सोशल मीडिया पे पहले से ही जानकारी दे दी थी की जैसे आईपीएल के ओपनिंग सेरिमनी शानदार तरीके से बॉलीवुड अभिनेत्रियों के परफॉर्मेन से शुरू हो हुई थीं वैसे ही, समापन समारोह भी उसी अंदाज से समाप्त करने का
आयोजन किया जाएगा।
समापन समारोह मैं रैपर किंग, डीजे न्यूक्लिया और उनके साथ गीतकार जोनिता गांधी भी नजर आयेंगे।
इस साल का आईपीएल 31 मार्च 2023 को इसी मैदान यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं इसी दो टीम सीएसके और जीटी के बीच खेला गया था।और आज इस टूर्नामेंट का आखरी मैच यानी आईपीएल 2023 का फाइनल भी उन्ही दो टीम के बीच खेला जा रहा है।
Pic Credit-Bcci
चेन्नई की बात करे तो धोनी आईपीएल इतिहास के 16 संस्करण मैं से 11 बार फाइनल खेल चूके हैं , जिसमे चेन्नई की और से 10 बार और एक बार राइजिंग पुणे सुपरजिएंट की टीम के तरफ से फाइनल खेल चूके हैं , वही गुजराती टीम की बात करे तो , इस साल का फाइनल हार्दिक पांड्या का 5वा फाइनल होगी इससे पहले वो चार बार मुंबई इंडियंस के तरफ से और एक बार यानी पिछले साल 2022 मैं राजस्थान को फाइनल मैं हरा के चैंपियन बनें थे।।

