IND VS ENG वॉर्मअप मैच प्लेइंग इलेवन,एसा हो सकता हे भारतीय टीम।

IND VS ENG वॉर्मअप मैच प्लेइंग इलेवन, 

भारत को वर्ल्ड कप सुरू होने से पहले दो वॉर्मअप मैच खेलना हे,पहला मैच जहा 30 सितंबर को इंग्लेंड के साथ गुवाहाटी मैं खेलना हे वही, दूसरा मैच 3 अक्टूबर को नेदरलैंड के खिलाफ़ तिरुआनतपुरम मैं खेलना हे। सभी देश को दो टीम के साथ वॉर्म अप मैच खेलना हे, कुल 10 वॉर्म अप मैच वर्ल्ड कप से पहले खेला जाने वाला हे।


IND VS ENG वॉर्मअप मैच प्लेइंग इलेवन,एसा हो सकता हे भारतीय टीम।

📷 Credit-Icc

IND VS ENG वॉर्मअप मैच प्लेइंग इलेवन:

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का पहला वर्मअप मैच इंग्लेंड के साथ गुवाहाटी मैं खेला जाने वाला हे।इए मैच दोनो ही टीम का पहला वॉर्मअप मैच होने वाला हे।इस मैच मैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या होने वाले हे। अगर भारतीय टीम देखे तो: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मौहम्मद शामी, मौहम्मद शिराज, जसप्रीत बुमराह। ऐसा होगा प्लेइंग इलेवन।

वॉर्मअप मैच का नियम:

वॉर्मअप मैच का मतलब यही हे की सभी खिलाडियो को खेलने का मौका मिले, जैसे की जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही होगी तो, भारत के 15 सदस्य बाली टीम मैं जितने भी बल्लेबाज होंगे उन सबको बल्लेबाजी का मौका मिलेगी,और ठीक ऐसे ही सभी गेंदबाज गेंदबाजी कर सकते हे। लेकिन इए मैच 50-50 ओवर की ही खेली जाएगी, दोनो टीम के कप्तानों को पूरा अधिकार हे की वो अपनी सभी 15 खिलाड़ियों को अपनी हिसाब से आगे पिछे कर सकते हे, वॉर्म अप मैच का मतलब ही यहीं हे।

IND VS ENG वॉर्मअप मैच प्लेइंग इलेवन,एसा हो सकता हे भारतीय टीम।
📷 Credit-Bcci

IND VS ENG वॉर्मअप मैच लाइव कहा देख सकते हे:

भारत बनाम इंग्लेंड वॉर्मअप मैच को आप डिजनी प्लस होटस्टार ऐप पे  मोबाइल  मैं लाइव देख सकते हे। वही इस मैच को आप टीवी पे स्टार स्पोर्ट्स चैनल पे देख सकते हैं।

IND VS ENG वॉर्मअप मैच का तारिक और समय:


भारत को 30 सितंबर को इंग्लेंड के साथ और 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना हे। इन दोनो मैच भारत के समय मुताबिक दोपहर 2.00 बजे सुरु होगा।

IND VS ENG वॉर्म अप मैच कहा खेला जाएगा:

सितंबर 30 -भारत बनाम इंग्लैंड,
जगह- बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम गुवहाटी, असम
अक्टूबर 3-भारत बनाम नीदरलैंड
जगह- ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय मैदान ,तिरुआनतपुरम, केरल।




 #Worldcup2023

#Rohitaharma
#ViratKohli
#Wormupmatch
#INDIAVSENGLAND









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.