भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हुए चोटिल, हार्दिक को बंगलादेश के खिलाफ़ मैच मैं गेंद बाजी करने के दौरान उनके पैर पे चोट लगिथी, जिस कारण वो मैदान पे खड़े भी नहीं हो पा रहें थे।
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हुए चोटिल:
हार्दिक बंगलादेश के खिलाफ़ गेंदबाजी करने के दौरान उनके पैर में चोट लगीं थी, इस चोट के कारण वो मैदान पे खु से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उन्हे सहारा दे के उठाना पड़ा, वो एक ओवर में सिर्फ़ तीन गेंद फेक पाए, बाकी के तीन गेंद विराट कोहली फेके, आपको बता दे की कोहली ने करीब तीन साल के बाद गेंद बाजी किया।
बाद मैं जब स्कैन किया गया तो पताचला की उनके ग्रेड 1 लिगामेंट फटने के कारण अगले 3/4 मैच नहीं खेल पाएंगे। इए भारतीय टीम के लिए जरूरी सोचने वाली बात हे क्यूं की पांड्या टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हे, उनके टीम में नहीं होने से टीम गेंद बाजी में थोड़ी कमजोर नजर आती हे, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मैच मैं भारत सिर्फ पांच गेंद बाजों के साथ ही भारत उतरा था।
फिलहाल हार्दिक टीम के साथ नहीं हे, वो बैंगलोर में स्थित एनसीए (NCA) मैं खास मेडिकल टीम के देख रेख़ में उनकी इलाज चल रही हे। उनकी चोट को बीसीसीआई काफी गंभीर से ले रहीं हे ओर उन्हे लेके कोई रिस्क लेना नहीं चाहती, जबतक वो पूरी तरह फिट हो नहीं जाते तब तक उन्हे मैदान में उतरने नहीं दिया जाएगा। फिटनेस एक्सपर्ट की कहने के मुताबिक उनके चोट को पूरी तरह ठीक होने मैं लगभगा 2 हफ्ते लग सकते हे।
भारत का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ़ लखनऊ में खेला जाना हे। जिसके चलते भारतीय टीम 25 अक्टूबर यानी बुदबार को ही नबाबो का शहर कहे जाने वाले लखनऊ पहुंची। खिलाडियों के एक झलक देखने के लिए हजारों प्रशंसक एयरपोर्ट पे मौजूद थे।भारत का अगला मैच 2 नवंबर को ही श्रीलंका के खिलाफ़ मुंबई के वानखड़े स्टेडियम मैं, फिर 5 नवंबर को ईडेन गार्डन कोलकाता में साउथ अफ्रीका और फिर आखरी मैं 12 नवंबर को बैंगलोर मैं नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच खेलाना हे।अगर ह्रदिक ठीक समय तक फिट होते हे तो वो नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच खेल सकते हे नहीं तो सीधा सेमीफाइनल मैच मैं वो हमें खेलते नजर आ सकते हे।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच मैं पांड्या की गैर मौजूदगी मैं भारतिय टीम में बदलाव दिखा उनकी बदले सूर्या कुमार यादव और मौहम्मद शामी को टिम मैं शामिल किया गाया। ओर इस मैच मैं शामी 5 विकेट अपने नाम किए। हो सकता हे पिछ्ला मैच मैं आश्विन हमें खेलते नजर आ सकती है, क्यूंकी लखनऊ के पीच में स्पिनर को मदत मिलता हे।, वही श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में होने वाले मैच में एक तीन प्रमुख तेज गेंदबाज खेलते नजर आ सकते हे। हो सकता हे हार्दिक की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम मैं खिलाया जाएगा।
प्वाइंट टेबल पे पहला स्थान पे भारत हे:
भारतीय टीम इस विश्व कप 2023 में अभी तक खेले गए सभी पांच मैच में जीत हसिल किया हे ओर 10 प्वाइंट के साथ टेबिल टॉप पे विराजमान हे। भारत को अब सिर्फ दो मैच जीतना हे,14 प्वाइंट होते ही भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।हो सकता हे भारत अपना अगला दो मैच में ही जीत हसिल कर ले और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहला टीम भी बन जाए, क्यूं की पिछ्ले विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड इस समय हार से जूझ रहा हे उनकी टीम और श्रीलंका टिम दोनो ही टीम 4 मैच खेल के 1 जीत के साथ पॉइंट टेबल के 8वे और 7वे पायेदान पे मौजूद हे। ओर भारत का अगला मैच इन दो टीम के साथ खेलना हे।भारत को सिर्फ साउथ अफ्रीका की टिम से संभल के खेलना पड़ेगा।
#Hardikpandya
#indvsEng
