आईपीएल मैं करोड़ों मैं खरीदें गए Player हुए फ्लॉप,Players bought for crores in IPL flopped

आईपीएल मैं करोड़ों मैं खरीदें गए खिलाड़ी हुए फ्लॉप आईपीएल 2023 ऑक्शन मैं कुछ फ्रेंचाइजी मोटी रकम से के बिदेसी ऑलराउंडर को अपने टीम मैं सामिल किए थे सभी को उम्मीद थी कि वो सब अच्छा प्रदर्शन करेगें लेकिन आईपीएल 2023 का पहला मैच मैं ही इन खुलाड़ी फ्लॉप हुए ।
IPL मैं करोड़ों मैं खरीदें गए Player हुए Flop

आईपीएल मैं करोड़ों मैं खरीदें गए खिलाड़ी हुए फ्लॉप।आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन प्लेयर है 

  • सम करन (पंजाब किंग्स)IPL मैं करोड़ों मैं खरीदें गए Player हुए Flop

सम करन को पंजाब ने ऑक्शन मैं 18.50 करोड़ मैं खरीदा हे।पंजाब का पहला मैच कोलकाता के साथ खेला गया ,इस मैच मैं पंजाब डीएलएस नियम के तहत जीत हासिल कर लिया लेकिन सैम करन इस मैच मैं बैटिंग करके 26 रन बनाए वही 38 रन दे के 1 विकट अपने नाम किए।

  • बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स)
IPL मैं करोड़ों मैं खरीदें गए Player हुए Flop


बेन स्टोक्स को चेन्नई ने 16.25 करोड़ मैं  खरीदा  आईपीएल 2023 का पहला मैच  चेन्नई और गुजरात के साथ था। इस मैच मैं चेन्नई को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, इस मैच मैं स्टॉक्स सिर्फ 7 रन ही बना पाए।

  • कैमरून ग्रीन (मुंबई इंडियंस)
IPL मैं करोड़ों मैं खरीदें गए Player हुए Flop


ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ऑलराउंडर है। मुम्बई ने इन्हे ऑक्शन मैं 17.5 करोड़ मैं खरीदा।वही  कल के मैच मैं बैंगलोर ने मुँबई को बुरी तरीके से हरा दिया। ग्रीन जल्दी आउट हो गए थे वो सिर्फ 5 रन बना के आउट हो गए।

  • हैरी ब्रुक (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • IPL मैं करोड़ों मैं खरीदें गए Player हुए Flop

  इंग्लेंड के मध्य क्रम के  बल्लेबाज हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25  करोड़ मैं खरीदा था।कल खेले गए राजस्थान के खिलाफ मैच मैं हैदराबाद को 71 रन से हार का सामना करना पड़ा।इए मैचे मैं ब्रुक सिर्फ़ 13 रन ही बना पाए।

 

हमे उम्मीद है की इन सब प्लेयर्स जल्द ही आपनी लय मैं आयेंगे और अपने टीम को भरोसा दिला पाएंगे

 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.