CSKvsRR, राजस्थान ने चेन्नई को हरा के टेबल टॉप पे पहुंचा।,CSKvsRR, Rajasthan reached the table top by defeating Chennai.

सीएसके बनाम आरआर मैच हाईलाइट 

27 April को CSK और RR के बीच जयपुर यानी राजस्थान RR के होम ग्राउंड पे खेला गया ।इस मैच मैं RR के कप्तान संजू सैमसन टॉस जीता के पहले बल्लेबाजी करते हैं और उनकी टीम 20 ओवर मैं 5 विकेट के नुकसान पे 202 रन  बनाती हैं। इसके जवाब में जब CSK टारगेट चेस करने आता है तो चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खो के 170 रन ही बना पति है। और इस मैच को राजस्थान 32 रन से जीत जाता है।

CSKvsRR, राजस्थान ने चेन्नई को हरा के टेबल टॉप पे पहुंचा


राजस्थान के ओपनर यशस्वी जैसवाल ने टीम को दिया अच्छा शुरुवात 

राजस्थान के ओपनर जैसवाल अपने पारी में 43 गेंद पे 77 रन का सानदार पारी खेला। जहा उन्होने 8 चौके और 4 छक्के जड़े। जहा इनका स्ट्राइक रेट 179.09 का था। 
आज बटलर कुछ खास प्रदर्सन दिखा नही पाए और सिर्फ 27 रन बनाके पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद राजस्थान के युवा ध्रुव जुरेल और देवदत पाडिकाल ने राजस्थान के स्कोर बोर्ड का मोर्चा संभाला। ध्रुव ने 15 गेंद पे 31 रन का  सानदार पारी खेला जहा उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के बरसे। वही पाडिकल ने भी कुछ अच्छा स्ट्रोक लगाए 
वो 13 गेंद पे 27 रन का पारी खेला जहा वो 5 चौके जड़े। इस तरह RR का स्कोर 202 रन हो गया

राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई को रोका

राजस्थान ने आज के मैच मैं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह लेग स्पिनर आदम जेंपा को पाल्यिंग 11 मैं सामिल किया ,और जेम्पा ने अपने टीम मैनेजमेंट को निराश नहि किया। उन्होंन आईपीएल 2023 के सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी कहे जाने वाले ऋतुराज गायकवाड और डेवन कनवे को आउट किया। इसके बाद खरनाक लगरहे मोइन अली को भी जेंपा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जेंपा ने इस मैच मैं कुल 3 ओवर डाले और 22 रन दे के 3 विकेट अपने नाम किए। राजस्थान के दूसरे सफल गेंद बाज देखे तो वो होते हैं आश्विन जो की इस मैच मैं  2 विकेट अपने नाम किए। उन्होन अपने गेंद से पिछले मैच के हीरो  रहे अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडु को अपने फिरकी मैं फसाया।

गायकवाड और दुबे  ने खेला धमाके दार पारी
चेन्नई के सामने 203 रन का बङा टार्गेट हासिल करना था, जब वो इस टारगेट को हासिल करने आई तो आज फिर गायकवाड का बल्ला गरजा भले ही वो अपने अर्धशतक बना नहि पाए लेकिन वो अपने टीम को अच्छा स्टार्ट दिया उन्होंने अपनी पारी के दौरान 29 गेंद पे 47 रन बनाए इस परी मैं वो 5 चौके और एक छक्के जड़े।
इस मैच मैं शिवम दुबे और जडेजा दोनो ने अंत तक टिके रहे लेकिन टीम को जीत दिला नहि सके  दुबे ने अपने परी मैं 33 गेंद पे 52 रन का बेहेतरीन पारी खेली और जडेजा ने 15 गेंद पे 22 रन ही बना पाए
 

आईपीएल 2023 मैं दुसरी बार राजस्थान ने चेन्नई को हराया

इस सीजन राजस्थान ने चेन्नई को दुसरी बार हराया। इससे पहले 12 अप्रैल को खेले गए मैच मैं भी चेन्नोई रन चेस नहि कर पाया था। उस मैच का हीरो रहे थे कम बैक किंग संदीप शर्मा, जो धोनी के सामने  अंतिम गेंद पे यॉर्कर डालके मैच  राजस्थान को जितवा दिया था।

आईपीएल 2023 के टेबल टॉप पे पहुंचा राजस्थान

राजस्थान ने चेन्नई को हराके आईपीएल पॉइंट्स  टेबल शीर्ष पोजिशन पे पहुंच गया है। जहा  इस मैच से पहले चेन्नई हुआ करती थीं।
राजस्थान ने 8 मैच खेले है जिसमे से  5 जीत के साथ 10 प्वाइंट हो गया है और अब राजस्थान पहले पोजिशन पर है जहा इनका रन रेट 0.939 हे। चेन्नई का भी पॉइंट 10 है लेकिन उनकी रनरेट कम होने के वजह से वो तीसरे  स्थान पर है। चेन्नई का रन रेट 0.376 है वही , दुसरे स्थान पे रहने वाली टीम गुजरात है उनका भी पॉइंट 10 है  सिर्फ रन रेट का फर्क है उसका रनरेट 0.580 है। 




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.