आईपीएल2023 मैं लखनऊ और मुंबई के बीच कल खेले गए मैच मैं लखनऊ ने मुंबई को आखरी गेंद पे हारा दिया। दरअसल मुंबई को आखरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी लेकिन लखनऊ के तेज गेंद बाज मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी कर के मुंबई को 11 रन बनाने नही दिया और इस तरह से इस मैच को लखनऊ ने 5 रन से जीत लिया।
एलएसजी बनाम एमआई हाईलाइट
आईपीएल 2023 का 63वा मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम मैं खेला गया । इस मैच मैं मुंबई ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करनी का निर्णय लिया। लखनऊ के और से मार्कस स्टोइनिस और कप्तान कृणाल पांड्य की धमाकेदार पारी के बदौलत लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर मैं 3 विकेट खो के 177 रन बना पाई। बाद मैं जब मुंबई बल्लेबाजी करनी आई तब दोनो ही ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को जबरदस्त शुरुवात दिया। इन दोनो ने मुंबई के पारी को 10 ओवर मैं 90 रन तक पहुंचा दिया था । फिर रोहित बङा शॉर्ट मारने के चलाते लॉनगॉफ मैं कैच हो जाते हैं और फिर कोई दूसरा बल्लेबाज़ मुंबई को इस मैच जिताने को कामयाब नहि हो पाते और लखनऊ इस मैच को 5 से जीत जाता है।
मुंबई की हार से प्लेआफ का रेस हुआ और भी रोचक
आईपीएल पोइंटटेबल देखे तो इन दोनो टीम मुंबई और लखनऊ 3 और 4 नंबर पे हैं ऐसे मैं दोनो ही टीम के लिए इस मैच को जितना काफी अहम था। लेकिन इस मैच मैं मुंबई की टीम को लखनऊ ने हारा के आईपीएल 2023 का प्लेऑफ रेस को और भी दिलचस्त बना दिया है। अभी दोनो ही टीम ने 13 मैच मैं से 7 मैच जीते है। वही लखनऊ और चेन्नई का एक मैच बारिश के चलते रद्द हुई थी और दोनो ही टीम को पॉइंट्स बाटने पड़े थे । अभी दोनो ही टीम को पॉइंट्स देखे तो लखनऊ का 15 पॉइंट्स और मुम्बई का 14 पॉइंट्स है। वही नेट रन रेट के मामले मुँबई काफी पीछे है उसका नेट रन रेट नेगेटिव मैं है वहीं लखनऊ का पॉजिटिव मैं है।
बेंगलोर के पास अच्छा मौका हे प्लेऑफ में जाने का
RCB की बात करे तो फिलहाल वो 12 मैच खेलके 6 जीत के साठ 12 पॉइंट्स पे हे। और पॉइंटस्टेबल पे पाचवे नंबर पे हे। और अभी बंगलौर का दो मैच बचा हुआ है। एसए मैं अगर बैंगलोर अपने दोनो मैच बडा अंतर के साथ जीतता हे तभी वो नेट रनरेट ज्याद होने के चलते पॉइंट्स टेबल के चौथे स्थान पे पहुंच पाएगा।बंगलौर का अगला मैच 18 मई को हैदराबाद के साथ हे जो पहले से ही प्लेऑफ से बाहर हो चुका हे। और आखरी मैच 21 मई को टेबल टॉप मैं पहले रहने वाली टीम गुजरात के साथ हे।
पंजाब के पास भी मौका हे प्लेऑफ जाने का
वही पंजाब की बात करे तो इस टीम का भी बंगलौर की तरह 12 ही पॉइंट्स है ।और इस टीम को भी अपनी आखरी दो मैच हार हाल मैं अच्छे मार्जिन के साठ जितना पड़ेगा तभी प्लेऑफ मैं पहुंच ने का कोइ चांस बन पाएगा। पंजाब का अगला मैच आज दिल्ली के साठ धर्मशाला मैं खेला जाएगा।और इसका अगला मैच 19मई को राजस्थान के खिलाफ खेलना है।