Rinku Singh के एक गलती के वजह से केकेआर को हार का सामना करना पडा ,वरना नतीजा कुछ और होता

Rinku Singh वो नाम हे जो आज लखनऊ के हर एक खिलाड़ी के मन में होगा ही होगा , क्यों की उन्होने काम ही ऐसा किया है।कल रात खेले गए मैच मैं रिंकु के एक गलती के वजह से    केकेआर मैच हार गया ।वो क्या है आइए जानते है।

रिंकु सिंह कहा किए  गलती 

Rinku Singh  के एक गलती के वजह से Kolkata को हार का सामना करना पडा ,वरना नतीजा कुछ और होता

केकेआर के शानदार फिनिशर के रुप मैं इस साल रिंकु सिंह काफी चर्चा मैं रहे हैं। कल खेले गए मैच मैं  पहले बल्लेबाजी करनी उतरी लखनऊ ने महज 20 ओवर मैं 8 विकेट खो के 176 रन बना पाई इसके जवाब मैं जब कोलकाता बल्लेबाजी करने आई तो ओपनर ने शानदार पारी खेली। ओपनिंग साझेदारी 61 रन का हो चुका था लेकिन ,उसके बाद कोई भी बल्लेबाज आखरी तक टीक नही पाया। नतीजा ऐसा हुआ की कोलकाता को आखरी दो ओवर मैं 41 रन की जरूरत थी ,ऐसा लग रहा था , जैसे रिंकु सिंह  गुजरात वाले मैच में अंतिम ओवर मैं 5 छक्के लगाए थे आज वैसे ही पारी का दरकार था ।लेकिन ऐसा हो न सका रिंकू अंतिम तक लड़ते रहे और सिर्फ एक रन से अपनी टीम को जीत दिला नहि पाए।उन्होंने अपनी पारी के दौरान 33 गेंद पे नाबाद 67 रन का शानदार पारी खेला जिसमे चार छक्के जड़े

अगर उनकी गलती देखे तो अंतिम ओवर मैं  जीत के लिए 21 रन की जरूरत था रिंकू ने अंतिम ओवर के तीसरे गेंद पे दो रन नहीं ले के गलती कर दिया ,वो स्ट्राइक अपने पास रखने चाहते थे इसलिए उन्होने ऐसा किया।बाद में आखरी तीन बोल पे दो छक्के और एक चौकी लगाए लेकिन अपनी टीम को एक रन से जीत दिला नहि पाए

एलएसजी प्लेऑफ्स मैं पंहुचा 

Rinku Singh  के एक गलती के वजह से Kolkata को हार का सामना करना पडा ,वरना नतीजा कुछ और होता

इस मैच से पहले लखनऊ का प्वाइंट 15 था , उस है हाल मैं इस मैच को जितना था ,अगर वो ऐसा नहीं कर पाती तो सायाद वो प्लेऑफ्स से बहार भी हो सकती थी। इसलिए इस मैच के लिए खास था। लखनऊ इस जीत के साथ अब उसकी प्वाइंट 17 हो गया है और अब वो प्वाइंट्स टेबल पे तीसरे स्थान पर कायम रहेगा और एलिमिनेटर खेलेगा,अब किसके साठ खेलेगा वो आज होने वाले दो मैच से पता चलेगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.