CSKvDC क्या चेन्नई प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगा।,Will Chennai be able to qualify for the playoffs?

आईपीएल 2023 इस समय अंतिम पड़ाव पर आ चुकी हे।लेकिन हमे अब तक प्लेऑफ्स के लिए सिर्फ एक ही टीम मिला हे। बाकी तीन टीम का मिलना अब भी जारी हे। सभी टीम प्लेऑफ मैं पहुंचने के लिए अपना पूरा दम लगा रहे हैं।


सीएसके बनाम डीसी का मैच दिल्ली मैं खेलना हे

सीएसके बनाम डीसी आईपीएल 2023 का 67th मैच चेन्नई अपना आखरी लीग मैच दिल्ली के साथ उसके घर यानी दिल्ली के फोरोज साह कोटला के मैदान मे खेला जाएगा। इए मैच दोपहर के साढ़े तीन बजे खेला जाने वाला है

सीएसके बनाम डीसी आमने सामने

CSKvDC क्या चेन्नई  प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगा।
Pic Credit-Bcci


सीएसके की बार करे तो आईपीएल इतिहास के दुसरे सबसे सफल टीम माना जाता हे।इस टीम मैं कप्तान कूल धोनी है जो की हरी हुई मैच को भी जितवा सकते है। चेन्नई एक ऐसी टीम हे जो की सबसे ज्यादा बार फाइनल तक पहुंचा हे, भले ही इसने ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी न जीता हो पर फाइनल खेलने मैं सबसे आगे है।
अगर हेड टू हेड देखे तो  अबतक आईपीएल इतिहास में 27 बार इए दोनो टीम आमने सामने हुए हे जिसमे से सीएसके कुल 17 बार और डीसी कुल 10 बार  मार्च जीता है।

क्या चेन्नई  प्लेयफ्स क्वालिफाई कर पाएगी

CSKvDC क्या चेन्नई  प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगा।
  Pic Credit-Bcci


आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल देखे तो सीएसके अभी  13 मैच खेलेके 15 प्वाइंट्स के साथ दुसरे स्थान पर हे।और इए एक अच्छा पोजीशन हे। अगर चेन्नई को  प्लेऑफ मैं टिके रहना हे तो एसे हर हाल मैं अगला मैच में डीसी को हराना पड़ेगा। दिल्ली को हराने के बाद चेन्नई का प्वाइंट 17 होगा और वो  प्वाइंट्स टेबल पे दूसरे पायदान बरकरार रखेगा।और वो गुजरात के साथ क्वालीफाई 1 खेल पाएगा।
और अगर दिल्ली जीत जाता हे और आरसीबी और एमआई अपना अगला मैच जीत जाते है तो सीएसके आईपीएल से बाहर  हो सकती हे।
चेन्नई अपना अगला मैच अपने घर यानी की चिपक मैंकोलकाता के खिलाफ़ हार के दिल्ली पहुंचा हे। इसे मैं चेन्नई आपनी लय को वापस पाने की जरूर कोसिस करगी।


क्या सीएसके इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीत पाएगी 

CSKvDC क्या चेन्नई  प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगा।
Pic Credit-Bcci

हम सभी भारतीय प्रशंसक चाहते है की सीएसके इस साल ट्रॉफी उठाए ,हमे उम्मीद है की सीएसके आज  डीसी को हाराके प्लेअफ्स मैं अपनी जगह पक्की करे और आईपीएल का खिताब भी जीते। क्यों की हो सकता है इस साल धोनी का आखरि आईपीएल हो।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.