WTC Final हारने के बाद कप्तान Rohit Sharma के उपर फैंस ने साधा निशाना , कहा क्रिकेट से सन्यास लेलो

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन फाइनल हारने के बाद फैन्स रोहित शर्मा के ऊपर जमकर गुस्सा बरसाए । सोशल मीडिया पर जम के किया जा रहा हे ट्रोल
WTC Final हारने के बाद कप्तान Rohit Sharma के उपर फैंस ने साधा निशाना , कहा  क्रिकेट से सन्यास लेलो

रोहित शर्मा ने टीम को निराश किया 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैं कप्तान रोहित अपने बल्ले से कुछ ख़ास रन नही बना पाए पहली पारी मैं जहा 26 गेंद पे 16 रन बनाए वही दुसरी पारी मैं 60 गेंद पे 43 रन ही बना पाए। भारतीय बल्लेबाजी क्रम पहली पारी से हो दवाब मैं नजर आ रही थी। टीम के कप्तानी के तोर पर रोहित के बल्ले से रन बनाना काफी जरूरी था।, क्योंकि इंग्लैंड के परिस्थितियों मैं रोहित पहले भी काफ़ी बड़ी पारी खेला हुआ है।

रोहित के फुल टाइम कप्तानी बनने के बाद भारत 2022 मैं खेलें गए एशिया कप,और 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैं इंग्लैंड के हाथो 10 विकेट से मैच हारना और कल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का ट्रॉफी गवाना, इन सभी मेजर आईसीसी इवेंट मैं खराब प्रदर्सन के चलते टीम इण्डिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को फैंस ने घेरा।और फैंस ने  कप्तानी बदलने की भी मांग किया है।

कल वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद ट्विटर पे रोहित की कप्तानी छोड़ने की बात काफी ट्रेंड पे थी, और कुछ यूजर्स ने रोहित को रिटायर लेने की भी बात कही है।

अगर आईपीएल इतिहास देखें तो रोहित शर्मा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है। इसी भरोसे और यकीन के चलते भारततीय क्रिक्रेट टीम के कप्तानी रोहित को सौंपी गई, लेकिन रोहित भारत को पहले की तरह ही ट्रॉफी जिताने में नाकामियांब रहे


भारत 2013 से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नही जीत पाया हे। इसी बीच भारत चार बार फाइनल खेल चुका हे लेकिन भारत को फाइनल मैं भी हार का सामना करना पड़ा है।

इए है वो इवेंट जहा भारत फाइनल मैं हरा है

•2014 टी20 विश्व कप फाइनल हार
•2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हार 
•2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल हार 
•2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल हार


2021 मैं भी वर्ल्ड टेस्ट  चैंपियनशिप  हारा था भारत


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन फाइनल 2021 जहा पहली बार इस इवेंट का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथंपटन, इंग्लेंड मैं खोला गया , जहा पे भारत को न्यूज़ीलैड के हाथो मैच हारना पड़ा था।












Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.