वर्ल्ड कप 2023 को लेके एक बहुत बदा खबर सामने आया हे, बीसीसीआई वर्ल्ड कप वैन्यू तय कर चुका हे और वो जल्द ही इसे जारी करने वाला हे
वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल जल्द जारी होने वाला हे
जारी करे, लेकिन सूत्रों से पता चल चुका है की किस किस वेन्यू पे वर्ल्ड कप खेला जाएगा
भारत मैं इस साल अक्टूबर नवंबर मैं वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे मैं कुछ मैदान के नाम सामने आया हे , जहा बीसीसीआई वर्ल्ड कप के मैच करवा सके । भले ही आधिकारिक तौर पे अभी कुछ पक्की तोर पे कहा नहीं जा सकता फिर भी कुछ मैदान के नाम सामने आया हे।
उनमें से सबसे पहला नाम वर्ल्ड का सबसे बदा स्टैडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम पहला आता है। एसे हि कुल नौ सहर मैं बीसीसीआई वर्ड कप मैच खिला सकती है।
इस लिस्ट मैं कुछ नए मैदान को भी सामिल किया है।
इस लिस्ट मैं लखनऊ, पुणे,और धर्मशाला भी सामिल है।
कुल नौ सहर की List -
कोलकाता
2- पुणे
3- धर्मशाला
4- दिल्ली
5- बेंगलुरु
6- मुंबई
7- लखनऊ
8- चेन्नई
9- अहमदाबाद
भारत ओवल , लंदन मैं खेलें गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस शिप का फाइनल मैं ऑस्ट्राओला के हाथो 209 रन से हार का सामना करना पडा, किसके चलते भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना फिरसे टूट गया।
भारत पिछले 10 साल मैं एक बार भी आईसीसी इवेंट नही जितपाया है। जहा वो चार बार फाइनल भी खेल चुका है।
