ऑस्ट्रेलिया टीम ने बनाया नया वर्ल्ड रेकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का दुसरा संस्करण का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ओवल, लंदन मैं खेला गया। इस मैच मैं ऑस्ट्रेलिया भारत को 209 रन से बुरी तरह शिकस्त दिया है।इस मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया एक नया रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया मेन्स क्रिकेट टीम आईसीसी के सभी प्रमुख ट्राफी पर कब्जा किया है। देखा जाए तो भारत भी इस रेकॉर्ड को अपने नाम बना सकता था लेकिन लगातार दो बार वर्ल टेस्ट चैम्पियन हारने के बाद इए सपना भारत के लिए अधूरा ही रह गया।
ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी प्रमुख इवेंट जैसे वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप,आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्राफी पर जीत हासिल करके ट्राफी उठाया है।
इस से पहले इस रेकॉर्ड भारत के पास था। भारत
MS Dhoni के कप्तानी में आईसीसी के तीनो फार्मेट वनडे,T20 और चैंपियंस ट्रॉफी मैं जीत हासिल करके ट्राफी उठाया था।भारत T20 वर्ल्ड कप 2007 का पहला संस्करण,2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 के चैंपियन ट्राफी पर ट्राफी उठाया था
ऑस्ट्रेलिया के सभी चैम्पियन लिस्ट
वनडे वर्ल्ड कप - (पांच बार) (1987,1999,2003,2007,2015)









