Pic Credit-Disni+Hotstar
अनुष्का शर्मा क्यों हुई ट्रोल
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा था, इस मैच मैं भारत को आस्ट्रेलिया ने 209 रन से हरा के वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप के दुसरे संस्करण मैं ट्राफी उठाया। और इसी तरह भारत लगातार दुसरी बार टैस्ट चैंपियन बनने से एक कदम पीछे रह गया
इस फाइनल मैं इंडिया को जीत के लिए 444 रन की दरकार थी ,जब पांचवे दिन का खेल सुरु हुआ तब भारत को 280 रन का जरूरत था और हाथ में सात विकट थे। लेकिन जब कोहली आउट होते हैं तो उनकी पत्नी अनुषा शर्मा के रिएक्शन की तस्बीर अब सोशल मीडिया पर जम के वायरल हो रहा हे,और फैंस उन्हे ट्रोल भी कर कर रहे हैं।
कोहली का पारी
कोहली ने इस मैच के दोनो पारी में 14 और 49 रन बनाए, इस मैच मैं टॉस जीत के भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जहा पे आस्ट्रेलिया के तरफ से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का सतक के वजह से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन बनाई वही भारत पहली पारी मैं 296 रन बना पाई, आस्ट्रेलिया टीम को इस मैच मैं 170 रन की आसपास लीड मिल चुकी थी बाद मैं दुसरी इन्निंड मैं 296 रन बनाके ऑस्ट्रेलिया पारी डिक्लेयर घोषित किया ,और भारत के सामने 444 रन का बिसाल स्कोर खड़ा किया ,जहा पे भारत 234 रन पे ही ऑल आउट हो गया ।
इससे पहले भी भारत साल 2020-21 मैं खेलें गए वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण मैं भी न्यु जीलैंड टीम से हरिथि तब टीम के कप्तान विराट कोहली थे
