WTC final । इस मैच मैं क्यूं भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी अपनी कलाई पे काली पट्टी लगाए थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन मैच से पहले हम  लोग देख सकते हैं की  दोनो ही टीम के खिलाडियों ने अपनी अपनी कलाइयों पे काली पट्टी लगाए थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन फाइनल बिबरन 


WTC final । इस मैच मैं क्यूं  भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी अपनी कलाई पे काली पट्टी  लगाए थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच आज यानी 7 जून को द ओवल, लंदन मैं खेला गया। इस मैच मैं  भारत करीब 10 साल के बाद कोइ आईसीसी इवेंट जितने का सपना लेके उतरगी । भारत इस से पहले कैप्टन कूल कहेजाने वाले एमएस धोनी के कप्तानी में साल 2023 मैं बर्मिंघम मैं आईसीसी ट्रॉफी जीता था। इस के बाद भारत कोइ भी आईसीसी इवेंट नही जीत पाया है।

अगर भारतीय टीम की बात करे तो यहां हर खिलाड़ी 
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम मैं सेलेक्ट हुआ है, खास करके  युवा सुबमन गिल जो आईपीएल मैं तीन सतक लगा के आरहे हैं, उनके साथ किंग कोहली वो भी इस साल के आईपीएल मैं  सतक जड़े हैं। और गेंदबाजी की बात करे तो मोहमाद शमी और शिराज दोनो ही अच्छे लय मैं दिखे।

वही आस्ट्रेलिया टीम की सबसे बड़ी मजबूती उनकी गेंदबाजी है जहा मिचल स्टार्क,पैटकमिंस जैसे खतरनाक गेंदबाज टीम मैं मौजूद हैं, और बल्लेबाज़
 की बात करे तो वार्नर, स्मिथ, लबूशने जैसे खिलाडयों
 से भरा है। दोनों ही टीम अपनी अपनी जगह मजबूत दिख रहे हैं।

क्यूं  पहने थे काली पट्टी

दरअसल  आज जब मैच सुरु होने से पहले दोनों ही टीम के खिलासियो ने ओडिशा ट्रेन हादसे मैं  जान गवाने वाले लोगो को श्रद्धांजलि देने के लिए 1 मीन का श्रद्धांजलि दिए। 

ओडिशा के बालेसोर ट्रेन हादसे मैं कुल 277 लोगो ने अपना जान गबाया वही 900 से भी ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हुए।।


भारत के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीत के पहले आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजों करने को बुलाया। इए मैच 
लंदन के केलिंगटन ओवल के मैदान पे  खेला जा रहा है।


भारत सिर्फ एक स्पिनर , जडेजा के साथ उतरा है,नही मिला अश्विन को जगह

भारत इस मैच मैं लंदन की पिच को ध्यान मैं रखते हुए सिर्फ एक स्पिनर को टीम मैं रखा है, और वो है जडेजा, यानी आश्विन प्लेइंजी11 मैं सामिल नही है।
और बाकी चार तेज गेंदबाजों के साथ टीम उतरा है।
शार्दुल,उमेश,शिराज और शमी  ।

भारत के संभावित ग्यारह - रोहित शर्मा (कैप्टन) , शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर) रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेष यादव, मोहमद शमी, मोहमद शिराज










 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.