Asia Cup 2023 Schedule जारी हो चुका हे, इसका पहला मैच 30 अगस्त को वही फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। वही 2 सितंबर को इण्डिया पकिस्तान का मैच खेला जाएगा।
इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा ,जहा पाकिस्तान में 4 मैच वही श्रीलंका मैं बाकी 9 मैच खेला जाएगा। इस बार का एशिया कप वनडे फार्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान,पाकिस्तान में खेला जाएगा
वही फाइनल 17 अक्टूबर को कोलंबो, श्रीलंका मैं खेला जाएगा
बीसीसीआई सचिव और (एसीसी) एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय साह ने ट्विटर पे एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी करते हुए लिखा की मुझे बहुप्रतीक्षित मेन्स वनडे एशिया कप का शेड्यूल की घोसना करते हुए खुशी हो रही हे,जो विभिन्न देशों को एक साथ जोड़ने वाली एकता,और,एकजुटता का प्रतीक हे, आइए क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न मैं सामिल हो। इस बार के एशिया कप में कुल 6 टीम हिस्सा ले रहे हैं ( इंडिया, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान)
एशिया कप 2023 कार्यक्रम ( ग्रुप स्टेज)
30ऑगस्ट. पाकिस्तान बनाम नेपाल मुल्तान, पाकिस्तान
31अगस्त.बांग्लादेश बनाम श्रीलंका कैंडी, श्रीलंक
2 अगस्त.पाकिस्तान बनाम भारत कैंडी, श्रीलंक
3 सितंबर.बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाहौर, पाकिस्तान
4 सितंबर.भारत बनाम नेपाल कैंडी, श्रीलंक
5 सितंबर.अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका लाहौर, पाकिस्तान
Super 4
6 सितंबर ए1 बनाम बी2। लाहौर, पाकिस्तान 9सितंबर बी1 बनाम बी2। कोलम्बो, श्रीलंका 10सितंबर ए1 बनाम ए2। कोलम्बो, श्रीलंका 12सितम्बर ए2 बनाम बी1। कोलम्बो, श्रीलंका 14सितम्बर ए1 बनाम बी1। कोलम्बो, श्रीलंका 15सितम्बर ए2 बनाम बी2। कोलम्बो, श्रीलंका
ग्रुप A. ग्रुप बी.
भारत. श्रीलंका
पाकिस्तान. बंगलादेश
नेपाल. अफ़गानिस्तान
एशिया कप 2023 फाइनल
17 सितंबर कोलंबो, श्रीलंका
एशिया कप टीम इंडिया रेकॉर्ड
भले ही टीम इन्डिया पिछले 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं पाया हे, लेकिन एशिया कप में टीम इंडिया हमेशा अपना दबदबा कायम रखा हे, इस बार का एशिया कप वनडे यानी 50 ओवर का खेला जाएगा।
अबतक खेले गए 15 एशिया कप मैं से भारत सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप चैंपियन बन चुका हे, भारत साल (1984,1988,1991,1995,2010,2016,2018)
को चैंपियन बना हे
वही दुसरे नंबर पे श्रीलंका हे ,जो की अबतक 6 बार साल (1986,1997,2004,2008,2014,2022) को चैंपियन बना था,वही पिछले साल यानी साल 2022 को T20 फार्मेट मैं खेलें गए एशिया कप को श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा के अपने नाम किया था।
वही पाकिस्तान 2000 और 2012 मैं एशिया कप हॉकी जीत पाया हैं
अबतक बंगलदेश कभी भी एशिया कप ट्रॉफी जीत नहीं पाया हे।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
कुल -13
भारत-7
पाकिस्तान-5
ड्रॉ -1
एशिया कप का मेजबानी को लेके हुआ था बिबाद
एशिया कप 2023 को लेके बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कहासुनी हुई थी,जहा पे बीसीसीआई ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दीया, वही जिसके चलते, पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप जो भारत मैं अक्टूबर नवंबर मैं होने वाला हे उसको बॉयकॉट कराने की बात कर रहा था ।
इस चीज को लेके दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड लंबी समय तक चर्चा मैं रहे और दोनों बोर्ड अपने निर्णय से अटल रहे, बाद में पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल को सुझाव दिया गया, उसमें भी पाकिस्तान राजी नहीं था लेकिन बाद मैं वो हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गाया।
Tags #AsiaCup 2023 , Asia Cup

