रोहित शर्मा की कुल संपत्ति
हाल ही में पताचला है की उनकी कुल संपत्ति लगभग $30मिलियन यानि लगभग 214 करोड़ के आसपास है, तो आइए उनकी संपत्ति के बारे मैं जानते हैंं। बीसीसीआई रोहित को ग्रेड के हिसाब से सालाना सैलरी देती है, इसके अलावा वनडे, टी20और टेस्ट के अलग अलग पर मैच पैसा देती है। ,
इस के बाद एक खिलाड़ी अपनी खुद का ब्रांड वैल्यू बना के स्पॉन्सरशिप, टीवी विज्ञापन के माध्यम से भी करोड़ो रुपए कमा लेते हैं। उनकी कमाई के बारे मैं नीचे विस्तार रूप से लिखा गया हे।
बीसीसीआई
बीसीसीआई दुनिया के सबसे रहीस क्रिकेट बोर्ड हे, पुरी दुनिया मैं क्रिकेट के जरिए इंग्लेंड और ऑस्ट्रेलिया से भी ज्यादा पैसा कमाती है। जाहिर सी बात है इसलिए बीसीसीआई अपनी खिलाड़ियो को सेलरी की तोर पर मोटी रकम की भुगतान करती है
बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया अपनी सभी खिलाडियो को ग्रेड के हिसाब से सालाना पैसा देता है, इस ग्रेड प्रक्रिया मैं, A+,A,B और C ग्रेड के हिसाब से खिलाडिय़ो को रखा जाता है,और उसी हिसाब से सभी का सेलरी दिया जाता है
इस ग्रेड हिसाब से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ग्रेड A+ कैटेगरी मैं आते हैं, किसके चलते उनका सेलरी सलमा 7 Cr रुपया हे, और बीसीसीआई पर टेस्ट मैच 15 लाख, वनडे का 6 लाख और T20 खेलने का 3 लाख रुपया आपनी खुलाडियो को देती है।
IPL (Mumbai Indians)
इसके आलावा वो इंडियन प्रीमियर के अभी तक दो टीम से खेलें हैं,पहले वो डेक्कन चार्जर्स की टीम से खेला करते थे, बाद में उन्हें मुंबई की टीम ने खरीदा।रोहित मुंबई की टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया, रोहित की आईपीएल सेलरी की बात करे तो इस बार उन्हे मुंबई ने 16 करोड़ रुपए मैं रिटेन किया था,और वो मुंबई इंडियंस टीम के कैप्टन हैं
बिजनेस और निवेश, बिजनेस/ इन्वेस्टमेंट
रोहित सिर्फ क्रिकेट के मैदान में ही अपनी बल्ले नही चलाते,बल्कि खेल से अलग अपनी खुद की इन्वेस्टमेंट और बिजनेस किया रखा है, उनका इन्वेस्ट किया हुआ कंपनी की बात करें तो रैपिडो बोटिक्स (रोबोटिक ऑटोमेशन सोल्यूशन) और व्यूरूट्स वेलनेस सोल्यूशन (हेल्थ केयर कंपनी)इन दोनों कंपनी मैं रोहित इन्वेस्टर हैं ,और जिससे उन्हें अच्छे कमी भी होती है।
रियलिस्टेट बिजनस
जाहिर सी बार है जब कोई इतना पैसा कमाएगा तो
,छोटा मोटा घर में थोड़ी रहेगा, रोहित का पहला घर का नाम था उबर लैक्यूरियस हाउस, जो को लोनावाला मैं था जिसे रोहित ने करीब 6 करोड मैं बैच दिया,और फिलहाल वो 4बीएचके अपार्टमेंट
बरेली, मुंबई मैं अपनी परिवार के साथ रहते हैं,इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ बताया जा रहा है।
कार संग्रह(कार कलेक्शन)
रोहित का कार कलेक्शन की बात करे तो उनके पास लेंबोर्गिनी इरोस, मर्सिडीज बेंज जीएलए 350d, टोयोटा और सुजुकी हायाबुसा है, इन सभी गाड़ी के वैल्यू करीब 7 करोड आसपास होगा।
ब्रांड एंडोर्समेंट (ब्रांड समर्थन)
रोहित जितने भी ब्रांड का एडवर्टाइज करते हैं, उन सभी से एक एडवर्टाइज का लगभग 5 Cr आसपास चार्ज करते हैं, उनमें से कुछ ब्रांड का नाम हे जियो सिनेमा, एडिडास, रसना, ड्रीम इलेवन, भारतपेय, बीएमडब्ल्यू
रोहित फिलहाल 36 उम्र के हो चूके हे और इस साल भारत मैं ही ओडीआई वर्ल्ड कप होने वाला हैं एसे मैं रोहित हर हाल मैं इस बार का वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे,और हो सकता हे इस साल उनका अखरी ओडीआई वर्ल्डकप हो।
FAQ
1- कोहली और रोहित के बीच में कौन अमीर हे ?
उत्तर- कोहली
2- Ms Dhoni का net worth कितना हे ?
उत्तर- 1040 करोड़
3-ViratKohli का net worth कितना हे ?
उत्तर- 1050 करोड़
4-भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है ?
उत्तर- सचिन तेंदुलकर $140 मिलियन
Ans- $40 million





