📷Bcci
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टेस्ट प्रिडिक्शन।
भारत का वेस्टइंडीज दौरे का चौथा टी20 मैच आज लॉडरहिल, फ्लोरिडा, यूएसए मैं खेला जाएगा।इस सिरीज की बात करे तो पहले दो मैच मैं वेस्टइंडीज ने भारत को आसानी से हरा दिया, लेकिन तीसरे मैच मैं भारत ने जबरदस्त वापसी किया।और वेस्टइंडीज को 7 विकट से हरदिया।
अब वेस्टइंडीज इस सिरीज मैं 2-1 से आगे हे,ऐसे मैं भारत हर हाल मैं आज का मैच जीतना होगा,तभी सीरीज बराबर होगी,और पांचवा मैच देखना दिलचस्त होगा। अगर आज का मैच हार जाति हे तो भारत सीरीज हार जाएगी। और पीछले सात साल से लगातार भारत ही टी20 सीरीज जीतते आया हे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ तीसरा टी20 प्रिव्यू
भारत इस मैच मैं अपनी शानदार प्रदर्सन के वजह से सीरीज मैं जीवित रहा, इसमें सबसे अहम भूमिका निभाए मुंबई इंडियंस स्टार सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा सूर्य ने मुस्किल हालत से भारत को मैच जीताया उन्होन इस पारी के दौरान 44 गेंद पे 83 रन का धमाकेदार पारी खाली ,और डेब्यू करने वाले 20 साल के तिलक वर्मा 37 गेंद पे 49 रन बनाके नाबाद रहे, इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमान पॉवेल 19 गेंद पे 40 रन का जबरदस्त पारी खेला।और अपनी टीम को 159 रन का सम्मान जनक स्कोर पे पहुचाया।भारत इस मैच को 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया।तिलक वर्मा इस मैच मैं कप्तान हार्दिक पांड्या के छक्के के चलते अपने डेब्यू मैच मैं अर्धशतक बनाने से बचे।
📷Bcciभारत बनाम वेस्टइंडीज़ हेड टू हेड
टीम मैच जीते
भारत 18 जीत
वेस्टइंडीज 9 जीत
पिच रिपोर्ट
इस पिच की बात करें तो इए एक धीमा पिच हे,जहा बल्लेबाजों को मदत मिलती हे,और इए एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता हे। वही दूसरी इनिंग्स मैं स्पिनर भी अपने गेंद को स्पिन कर सकते हैं।
इए वो मैदान हे जहा पिछले भारत दौरे मैं भी एक T20 मैच खेला गाया था, जहा केएल राहुल ने धमाकेदार सतक जड़ा था।और इस मैच को भले ही इंडिया हार गई थी लेकिन,लेकिन मैच के दौरान 400 से ज्यादा रन दिखने को मिला था।
एवरेज 1st इनिंग्स स्कोर -160
एवरेज 2nd इनिंग्स स्कोर - 150
भारत बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन
विकेट कीपर- निकोलस पूरन (उपकप्तान) बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (सी), रोवमैन पॉवेल, एस.गिल, तिलक वर्मा ऑल राउंडर - हार्दिक पंड्या, कैल मेयर्स गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रोमेरियो शेफर्ड।
#indvsWI
#Suryakumar

