रिषभ पंत मैदान पर लौटे, पंत का एक्सीडेंट के बाद से पहली बार वो मैदान पे बल्लेबाजों करती दिखे।
रिषभ पंत मैदान पे लौटे
पीछले साल दिसंबर मैं पंत का मेजर कार एक्सीडेंट हुआ था जब वो दिल्ली से देहरादुन जा रहे थे तब ,इस हादसे मैं वो बुरी तरह घायल हुए थे,इस हादसे के बाद उनकी जल्दी रिकवरी के लिए उनकी फैंस दुआ करते रहे। इस हादसे मैं उनके शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लगी थी,और बाद मैं उनके घुटने का सर्जरी भी करना पड़ा था, ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के अहम खिलाड़ी है इसलिए उनकी इलाज का जिम्मा बाद मैं बीसीसीआई ने लिया।
लेकिन हालही मैं उनकी बल्लेबाज़ का विडियो बड़ी
तेजी से वायरल हो रहा हे, इए वीडियो (एनसीए) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का हे जहा पे ऋषभ पंत लगभग आठ महीने के बाद मैदान पे लौटे हैं, उनकी बल्लेबाज़ के दौरान वो कुछ शॉर्ट बाउंड्री के बाहर भी मारा, लेकिन वो इस पारी के दौरान ज्यादा भाग दौड़ नहीं किए।,वो सिर्फ कुछ देर के लिए बल्लेबाजी किए। उनका रीहाब की प्रक्रिया बडी तेजी से हो रहा है,और उनकी रिकवरी देख के कहा जा सकता है की वो जल्द ही इन्डियन जर्सी मैं खेलते नज़र आ सकते हैं।
भले ही वो आज बल्लेबाजी किए,लेकिन अभी भी वो पुरी तरह फिट नहीं हुए हैं, पुरी तरह फिट होने के लिए उन्हे सायद और तीन चार महीना लग जायेगा, एसे मैं वो 2023 वर्ल्ड कप भी नही खेल पाएंगे, उनकी जगह संजू सैमसन या फिर केएल राहुल या ईशान किशन खेलते नजर आयेंगे। एसे मैं हो सकता हे की उनकी वापसी इस साल के आखरी मैं होने वाला साउथ अफ्रीका सीरीज या फिर इंग्लैंड सीरीज मैं उनकी वापसी हो सकती हैं।
पंत की एक्सीडेंट से घायल होने के वजह से भारतीय टीम उनकी विकल्प के तौर पे अभी तक कोई अच्छा खिलाड़ी नही ढूंढ पाया है, जीसके चलते कई सारे खिलाड़ीयो को उपर नीचे किया जा रहा है,ज्यादातर उनकी कमी टेस्ट मैं खली हे। और भारत जब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैं केएस भरत को पंत की जगह खिलाया लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए,और भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन बनने से रह गया।बाद में वेस्टइंडीज दौरे मैं विकटकिपर की तोर पे ईशान किशन को टीम में खिलाया गया।
Pic-bcci
ऋषभ पंत का प्रदर्शन
अभी तक पंत भारत के लिए 33 टेस्ट खेले हैं जहा उनकी औसत 43.67 है और वो 2,271 रन बनाएं हैं जिसमे 5 सतक सामिल हे।
ओडीआई की बात करे तो 30 ओडीआई खेल हैं जहा उनका स्ट्राइक रेट 106.65 है,जहा उनके बल्ले से 5 अर्ध सतक लगा है।
T20 मैं वो 66 मैच खेल हैं जहा उनका स्ट्राइक रेट 126.37 है और कुल 987 रन बनाया है।
#Rishabh pant

