Jaspret Bumrahआयरलैंड बनाम भारत पहला टी20 मैच 18 अगस्त (शुक्रवार) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे आयरलैंड बनाम भारत दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त (रविवार) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे आयरलैंड बनाम भारत तीसरा टी20 मैच 23 अगस्त (बुधवार) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे कप्तान बनने के बाद इस खास रेकॉर्ड अपने नाम करेगें

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड सीरीज मैं कप्तान बनने के बाद अपने नाम रिकोर्ड दर्ज करेंगे, और वो ऐसा करने वाले एक लैते कप्तान होंगे,
Jaspret Bumrah कप्तान बनने के बाद इस खास रेकॉर्ड अपने नाम करेगें

Pic -bcci

जसप्रीत बुमराह कप्तान बनने के बाद इस खास रेकॉर्ड अपने नाम करेगें

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट मैं एक बड़ा नाम है,जो पीछले कुछ महीने से इंजरी के चलते बाहर चल रहे थे उनका भारतीय टीम मैं आने से भारत की गेंदबाजी मजबूत नजर आएगा। 

भारत को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच का टी20 सीरीज खेलना है ,जो की 18 ऑगस्ट से सुरु होने वाला है।इस सिरीज मैं जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापस आए हैं,और सबसे सीनियर खिलाड़ी भी वही हैं,और आगे एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टर्नामेंट है ,इसलिए बीसीसीआई बुमराह को एक नया जिम्मेदारी दिया है।और वो है कप्तान का जिम्मा, दरअसल भारत के लिए इस से पहले दस अलग अलग टी20 कप्तान बनाया गाया है, और वो है
सबसे पहले बने वीरेंद्र सहवाग ,उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना,अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, और अब बनने वाले हैं जसप्रीत बुमराह

बुमराह अब भारत के 11वी टी20 कप्तान बनेंगे,वो इकलौते ऐसे कप्तान होंगे जो की पूरी तरह से तेज गेंदबाज हैं, क्यों कि पीछले सभी कप्तान बल्लेबाज ही बने थे,सिर्फ हार्दिक पांड्या ऑल राउंडर है, जो की कप्तान बने थे ।

करीब ग्यारह महीने के बादमैदान पे वापसी किया है

जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर मैं ऑस्ट्रेलिया सिरीज के दौरान उन्हें चोट लगी थी जिसके वजह से वो एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए थे। अब इस साल मैं ही दो बड़े इवेंट खेला जाना हे,इसलिए बुमराह को अपनी पुराने ले मैं वापस आने का लिए ,आयरलैंड सीरीज मैं सामिल किया गया है।
भारतीय टीम आयरलैंड पहुंच चुकी है,और हालही मैं बुमराह का गेदबाजी विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हम देख सकते है की बुमराह अपनी पुरानी ले मैं वापस आने के लिए आक्रामक गेंद बाजी प्रासिटिस कर रहे हैं।

Jaspret Bumrah कप्तान बनने के बाद इस खास रेकॉर्ड अपने नाम करेगें

मैच डे/वेन्यू /डेट  (आईएसटी) 


आयरलैंड बनाम भारत पहला टी20 मैच 18 अगस्त (शुक्रवार) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे
आयरलैंड बनाम भारत दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त (रविवार) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे
आयरलैंड बनाम भारत तीसरा टी20 मैच 23 अगस्त (बुधवार) द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे

भारतीय स्क्वाड:

जसप्रित बुमरा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान। 

आयरलैंड स्क्वाड:


एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल और बेन व्हाइट




FAQ-
1- आयरलैंड टीम ने भारत को कितनी बार हराया है
उत्तर- भारत आयरलैंड में दो बार सीरीज खेलने गया है,2018 और 2022 , इसमें से किसी भी मेच मैं आयरलैंड भारत को नही हरापाया है।
2 - भारत कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है
उत्तर- 1987,2011
 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.