Jaspret Bumrah,आपनी पुरानी लय मैं लौट पाएंगें या नहीं,आयरलैंड सीरीज मैं पताचल जाएगा।

जसपीत बुमराह, पीछले ग्यारा महीने से चोट के चलते मैदान से बाहर थे, लेकिन अभी वो पूरी तरह से ठीक हो के आयरलैंड मैं टी20 सिरीज खेलने पहुचे हैं

जसप्रीत बुमराह,आपनी पुरानी लय मैं लौट पाएंगें या नहीं

29 साल के बुमराह काफी समय से पीठ की इंजरी से जुज रहे थे, वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया टी20 सिरीज़ के दौरान चोटिल हुए थे, उस चोट के चलते वो पिछला साल का एशियाकप और वर्ल्ड कप नही खेल पाए थे।
पीछले कुछ महीने से वो एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) मैं  रिहैब से गुजर रहे थे और बाद में जब पूरी तरह फिट हुए तब उन्हें बीसीसीआई के चयनकर्ता संघ आयरलैंड के खिलाफ सीरीज मैं कप्तानी करने का मौका दिया,जिसके चलते की वो अपनी पुरानी लय मैं आपाये।

Jaspret Bumrah,आपनी पुरानी लय मैं लौट पाएंगें या नहीं,आयरलैंड सीरीज मैं पताचल जाएगा



एक खिलाडी को हमेसा अपनी लय को बरकरार रख पाना मुश्किल हो जाता है, खास तौर पे जब वो किसी चोट या फिर लंबे समय के बाद टीम मैं वापिस कर रहा हो। हालही मैं बीसीसीआई ने बुमराह के गेंदबाजी वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला था,जहा पे वो आक्रामक अंदाज से गेंदबाजी करते नजर आए।


भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच का  टी20 सीरीज 18 अगस्त से खेला जाएगा,जहा पे बुमराह पूरी सीरीज के दौरान सिर्फ 12 ओवर ही डाल पाएंगें,इस मैं बाद मैं जहा एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे मैच मैं तकरीबन 10 ओवर डालना ही पड़ेगा
एसे मैं उन्हे अपनी फिटनेस को भी बार करार रखना पड़ेगा।


Jaspret Bumrah,आपनी पुरानी लय मैं लौट पाएंगें या नहीं,आयरलैंड सीरीज मैं पताचल जाएगा













जाहिर तौर पे भारत के टीम मैं काफी युवा खुलाड़ियो को सामिल किया गया है, इन खिलाड़ी मैं से जीतेश शर्मा,रिंकु 

सिंह, यशस्वी जैसवाल जैसे खिलाड़ी सामिल हे। एसे मैं देखना दिलचस्त होगा की किस खिलाड़ी को पहले मौका मिलेगा। एशिया कप और वर्ल्ड कप के चलते भारत के सभी सीरियर खिलाड़ियो को आराम दिया गया है ।

भारतीय स्क्वाड :

जसप्रित बुमरा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान। आयरलैंड टीम- एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल और बेन व्हाइट





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.