जसपीत बुमराह, पीछले ग्यारा महीने से चोट के चलते मैदान से बाहर थे, लेकिन अभी वो पूरी तरह से ठीक हो के आयरलैंड मैं टी20 सिरीज खेलने पहुचे हैं
जसप्रीत बुमराह,आपनी पुरानी लय मैं लौट पाएंगें या नहीं
29 साल के बुमराह काफी समय से पीठ की इंजरी से जुज रहे थे, वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया टी20 सिरीज़ के दौरान चोटिल हुए थे, उस चोट के चलते वो पिछला साल का एशियाकप और वर्ल्ड कप नही खेल पाए थे।
पीछले कुछ महीने से वो एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) मैं रिहैब से गुजर रहे थे और बाद में जब पूरी तरह फिट हुए तब उन्हें बीसीसीआई के चयनकर्ता संघ आयरलैंड के खिलाफ सीरीज मैं कप्तानी करने का मौका दिया,जिसके चलते की वो अपनी पुरानी लय मैं आपाये।
एक खिलाडी को हमेसा अपनी लय को बरकरार रख पाना मुश्किल हो जाता है, खास तौर पे जब वो किसी चोट या फिर लंबे समय के बाद टीम मैं वापिस कर रहा हो। हालही मैं बीसीसीआई ने बुमराह के गेंदबाजी वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला था,जहा पे वो आक्रामक अंदाज से गेंदबाजी करते नजर आए।
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच का टी20 सीरीज 18 अगस्त से खेला जाएगा,जहा पे बुमराह पूरी सीरीज के दौरान सिर्फ 12 ओवर ही डाल पाएंगें,इस मैं बाद मैं जहा एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे मैच मैं तकरीबन 10 ओवर डालना ही पड़ेगा
एसे मैं उन्हे अपनी फिटनेस को भी बार करार रखना पड़ेगा।
जाहिर तौर पे भारत के टीम मैं काफी युवा खुलाड़ियो को सामिल किया गया है, इन खिलाड़ी मैं से जीतेश शर्मा,रिंकु
सिंह, यशस्वी जैसवाल जैसे खिलाड़ी सामिल हे। एसे मैं देखना दिलचस्त होगा की किस खिलाड़ी को पहले मौका मिलेगा। एशिया कप और वर्ल्ड कप के चलते भारत के सभी सीरियर खिलाड़ियो को आराम दिया गया है ।

