आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 नही खेल रहे हैं, रोहित ने चौकाने वाला बयान दिया।

आखिर क्यों  विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 नही खेल रहे हैं।इस को लेके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान जारी किया है।
आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 नही खेल रहे हैं, रोहित ने चौकाने वाला बयान दिया।
📷Bcci

आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 नही खेल रहे हैं

भारत के दो सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा है, इन दोनों के आलावा भारतीय टीम आधा सा लगता है। हिटमैन के नाम से जानेजाते रोहित शर्मा और किंग कोहली कहे जाने वाले विराट कोहली इन दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए एक भी टी20 मैच नही खेला है। 

हाल ही में एक इवेंट के दौरान भारतिय कप्तान रोहीत शर्मा को जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आप और कोहली क्यों टी20 नहीं खेल रहे हो तो उन्होंने कुछ चौकाने वाले बयान दिए।
आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 नही खेल रहे हैं, रोहित ने चौकाने वाला बयान दिया।
📷Bcci

चोट से लगता हे डर आखिर क्यों  विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20नही खेल रहे हैं।इस को लेके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान जारी किया है।

आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा टी 20 नही खेल रहे हैं, रोहित ने चौकाने वाला बयान दिया।

आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा टी 20 नही खेल रहे हैं

भारत के दो सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा है, इन दोनों के आलावा भारतीय टीम आधा सा लगता है। हिटमैन के नाम से जानेजाते रोहित शर्मा और किंग कोहली कहे जाने वाले विराट कोहली इन दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए एक भी टी 20 मैच नही खेला है। 


हाल ही में एक इवेंट के दौरान भारतिय कप्तान रोहीत शर्मा को जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आप और कोहली क्यों टी20 नहीं खेल रहे हो तो उन्होंने कुछ चौकाने वाले बयान दिए।

आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा टी 20 नही खेल रहे हैं, रोहित ने चौकाने वाला बयान दिया।


चोट से लगता हे डर

रोहित ने अपने बयान मैं कहा की उन्हें चोटिल होने से डर लगता हे, जाहिर सी बात हे, आगे चल के भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलनी है ऐसे मैं टीम का प्रमुख  खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, और रोहित ने आगे कहा की इसके बारे मैं  हम लोग पहले से ही सोच के रखे थे। पिछेल साल टी20 वर्ल्ड कप था इसलिए हम दोनो  (कोहली और रोहित) वनडे मैच नहीं नहीं खेलके टी 20 मैच खेला करते थे,और अब इस साल वनडे वर्ल्ड कप हे इसलिए हम दोनो टी20 क्रिकेट नहीं खेल के ओडीआई और टेस्ट खेल रहे है।


ओडीआई के अहम खिलाड़ी है चोटिल

फिलहाल भारत के प्रमुख चोटिल खिलाड़ी देखें तो  श्रेयस अय्यर ,जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम आता है, तीनो ही वनडे क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ी हे । बुमराह पीछले साल एशिया कप से पहले  उन्हें चोट लगी थी,जिसके चलते उन्हें सर्जरी करवाना पडा,जिसके चलते वो टी20 वर्ल्डकप और आईपीएल 2023 नही खेल पाए थे, लेकिन अब वो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज मैं वापिस करते  हुए नजर आयेंगे, और इस सिरीज मैं उन्हे टीम का कप्तान बनाया गाया है।ठीक वैसे ही श्रेयस अय्यर को आईपीएल से पहले चोट लगी थी जिसके चलते वो आईपीएल 2023 नही खेले थे, कुछ खबर ऐसा आया हे की अयर एशिया कप मैं टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्यों की वो पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, लेकिन केएल राहुल एशिया कप मैं वापसी करने वाली हैं,  और वो टीम के चौथे स्थान पे खेलते नज़र आसक्त हैं। इन्हे भी आईपीएल के बीच मैं चोट लगी थी, अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं।

एशिया कप 2023 के बाद वर्ल्ड कप टीम  चुना जाएगा।

 इस महीने के 30 तारीक से एशिया कप 2023  सुरु होने वाला है। इए टूर्नामेंट के बाद खिलड़ियों के  प्रदर्शन को दिखने के बाद ही वर्ड कप 2023 का टीम एलान किया जाएगा, इसमें सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने को कोसिस करेंगे।

आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 नही खेल रहे हैं, रोहित ने चौकाने वाला बयान दिया।
📷Bcci
फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर हे,जहा हार्दिक पांड्या के अगवाई मैं पांच मैच का T20 सीरीज खेला जा रहा है। जहा वेस्टइंडीज 2-1से आगे है।इस सिरीज का चौथा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।

TAGS
#ViratKohli
#Rohitsharma
#Asia cup2023



FAQ

1-रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कौन सबसे अच्छा बैट्समैन है।
उत्तर- विराट कोहली

2 - टीम इंडिया का ओवर किंग किसे कहा जाता है 
उत्तर-रोहित शर्मा

3  - रोहित शर्मा अभी तक तीनो फॉरट मैं कीतना छक्का लगा चुके हैं
उत्तर- 523

4- क्रिकेट का भगवान किसे कहा जाता है
उत्तर - सचिन तेंदुलकर

5- क्रिकेट का दुसरा भगवान किसे कहा जाता है
उत्तर - विराट कोहली












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.