क्या वर्ल्ड कप के लिए संन्यास वापस लेंगे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेन स्टोक्स एक अहम खिलाड़ी माने जाते हैं, और जब वर्ल्ड कप जैसा इवेंट मैं टीम के लिए और भी जरूरी खिलाड़ी बन जाते हैं
क्या वर्ल्ड कप के लिए संन्यास वापस लेंगे बेन स्टोक्स
क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट, ओडीआइ वर्ल्ड को कहा जाता है क्यों कि इए वर्ल्ड कप चार साल में एक बार होता है, पिछली बार जब इस वर्ल्ड कप खेला गाया था तब इंग्लैंड वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी।
पिछला वर्ल्ड कप 2019 मैं हुआ था, और इस बार का वर्ल्डकप भारत मैं खेला जानेवाला है, एसे मैं सभी टीम अपनी तयारी जोरोसोरो से सुरू कर दिया है।
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मोट ने कहा है कि हम चाहते हैं स्टोक्स विश्व कप टीम का हिसा हो।, जिससे टीम का संतुलन बना रहेगा और टीम संतुलित नजर आएगी लेकिन इए फैसल सिर्फ स्टोक्स के हाथ है, कि क्या वो अपनी सन्यास वापस लेंगे या नहीं.
अगर वो ऐसा करते हैं और टीम का साथ जुड़ते हैं तो इंग्लैंड टीम को काफी मजबूती मिलेगी, और उनकी ऑलराउंड प्रतिभा इंग्लैंड टीम के लिए एक बोनस पॉइंट होगी
और इंग्लैंड के वनडे और T20 के कप्तान जॉस बॉटलर भी चाहते हैं की स्टोक्स वनडे टीम मैं वापिस करे।
स्टोक्स का कहने पर ही मोइन अली नेटेस्ट से अपना रिटायरमेंट वापस लिया था ।
पिछले महीने की ही बात है जब एशेज सीरीज का दौरान जब इंग्लैंड को स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत थी तब टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के कहने पर ही मोइन अली टेस्ट में अपना सन्यास वापस लेके एशेज खेला था और इंग्लैंड को एशेज 2023 ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी,लेकिन एशेज खत्म होने के बाद हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया।
📷ECB
2019 विश्व कप के हीरो रहे थे बेन स्टोक्स
दरअसल स्टोक्स का नाम दुनिया के सबसे बड़ा ऑलराउंडर मैंसे एक हे,
जब पिछला साल वर्ल्ड कप इंग्लैंड का सरजमीं पर हुआ था तब स्टोक्स ने ही जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था उस टूर्नामेंट में 66.43 की औसत से 465 रन ब नाया था और, फाइनल मैं जब इंग्लैंड की पारी मुस्कील हालात मैं थी तब स्टोक्स ने ही 98 गेंद पर नबाद 84 रन का पारी खेल के इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया था। लेकिन अब उनकी कमी एस साल के विश्व कप में कौन पूरा करेगा, इंग्लैंड टीम का लिए एक गंभीर समस्या है। अगर वो टीम मैं वापस लौट के ate हैं तो अच्छा है वरना इंग्लैंड को कोई दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा।
📷ECB
#Ben stokes#Englandcricket


