IND VS Pak, क्या केएल राहुल को ईशान की जगह टीम मैं खिलाना चाहिए या नहीं ।

क्या केएल राहुल को ईशान की जगह टीम मैं खिलाना चाहिए या नहीं।भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कल यानि 10 सितंबर को एशिया कप के सुपर फोर राउंड में भारत का मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलना हे। इसे मैं विकट कीपर की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इए एक चर्चा का बीसय है।


IND VS Pak, क्या केएल राहुल को ईशान की जगह टीम मैं खिलाना चाहिए या नहीं ।


क्या केएल राहुल को इशान किशन की जगह टीम में खिलाना चाहिए या नहीं।

भारत को कल पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर का मैच खेलना हे एसे मैं भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी के साथ जाते हे इए देखना देलचस्त होने वाला हे, क्यों की कोच राहुल ने एशिया कप सुरू होने से पहले बयान दिया था की केएल राहुल पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, तो उनकी जगह इशन किशन को प्लेयिंग ग्यारह मैं सामिल किया गया था,अब जब वो पुरी तरह फिट हो चूके हे तो क्या राहुल टीन मैं वापसी करेंगे या टीम इशान के साथ जाएगी, फिलहाल इस के बारे मैं कल  टॉस के समय साफ तौर पे पता चल जायेगा की कौन खोलने वाला हे।

IND VS Pak, क्या केएल राहुल को ईशान की जगह टीम मैं खिलाना चाहिए या नहीं ।

केएल राहुल का प्रदर्शन 

भारतीय टीम में सुभमन गिल के आने के बाद से ही केएल राहुल ओडीआई  प्रारूप में नम्बर पांच पे ही बल्लेबाजी करते आ रहे हैं,और पंत के गैर माजूदगी मैं राहुल ही टीम के पहले पसंदिता विकेट कीपर थे। इस पांच नम्बर पे खेलते हुए राहुल ने 18 पारियों में 53 की औसत से 742 रन बनाएं हैं, जहा इनका स्ट्राइक रेट 100 का हे।और इस जगह खेलते हुए उन्होंने सात अर्धशतक और एक सतक जड़े हैं। अगर राहुल पुरी तरह फिट होते तो एशिया कप के पहले मैच से ही केएल राहुल हमे खेलते नजर आते।

अब केएल राहुल करीब पांच महीने के बाद मैदान मैं वापसी करने वाले हैं, जिसके कारण नेट्स पे बैटिंग करते दिखाई दिए।

IND VS Pak, क्या केएल राहुल को ईशान की जगह टीम मैं खिलाना चाहिए या नहीं ।

इशान किशन का प्रर्दशन

इशान किशन  पाकिस्तान के खिलाफ 82 गेंद पे 81 रन का शानदार पारी खेली, उनका इए  पारी ऐसे समय पे आया जब भारत मुश्किल हालात मैं था, देखा जाए तो वो अच्छे लय मैं लग रहे हैं,और वनडे मैं उनका इए लगातर चौथा अर्धशतक हे।इससे किशन का मामला मजबूत हो गया है, जिससे दो महीने से अधिक समय से बाहर चल रहे किसी खिलाड़ी की जगह एक इन-फॉर्म बल्लेबाज को शामिल करने की प्रवृत्ति बढ़ गई है।



और एक और खास बात हे की भारत के टॉप चार बल्लेबाज सारे के सारे दाए हाथ के बल्लेबाज हे।और इशान को इसलिए भी प्रमुख खिलाड़ी बनाता हे क्यूं की वो बाए हाथ के बल्लेबाज के साथ विकट कीपर हे, और उनका मौजूता फॉर्म के वजह से ही वो पाकिस्तान के खिलाफ़ बड़ा स्कोर बना पाए थे।और जब कल दोबारा उसी टीम के खिलाफ खेलना हे तो जाहिर सी बात हे इनकी आत्मविश्वास पहले से बेहतर हो गया होगा। इसलिए भारतीय टीम को इशान के साथ ही जाना चहिए।



#Asiacup2023
#Indiavspakistan



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.