Asia Cup 2023 Squad Announced, एशिया कप 2023 टीम की घोषणा

एशिया कप 2023 टीम की घोषणा बीसीसीआई ने आज एशिया कप 2023 का टीम एलान किया हे,जहा दो खिलड़ियों का वापसी हुई है, देखिए पूरा टीम।

एशिया कप 2023 टीम की घोषणा

एशिया कप 2023 टीम की घोषणा
जैसा कि बीसीसीआइ पहले से ही बता चुकी थी की वो एशिया कप 2023 के लिए टीम का एलान 21 अगस्त को करेगी। इस टीम मैं कुल 17 खिलाड़ी सामिल हैं और एक खिलाड़ी स्टैंडबाय के तोर पे रखा गया हे।

टीम में राहुल और आयर की वापसी हुई

एशिया कप टीम मैं  दो बड़े खिलाड़ी को सामिल किया हे,जो पिछले कई महीने से चोट के चलते टीम से बाहर  चल रहे थे। उनमें से सबसे पहला नाम आता है दाहिने हाथ के बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर जो की पिछले
पांच महीने से चोटिल थे, खबरे तो ऐसे भी आ रहा था की वो पूरी तरह फिट नहीं हैं और सायद एशिया कप से पहले वो ठीक हो लेकिन ,ऐसा नहीं हुआ वो अभी पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप खेलेंगे। अय्यर आईपीएल 2023 सुरू होने से पहले  पीठ के चोट के कारण पूरी टूर्नामेंट नही खेल पाए थे।
वही दूसरी और केएल राहुल जो की आईपीएल 2023 मैं  जब उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल रही थी तब उनकी जांघ मैं चोट आई थी और बाद मैं उन्हे लंडन जाके सर्जरी करना पडा था। राहुल भी तीन महीने के बाद टीम मैं वापिस करने वाले हैं। अगर वो खेलेंगे तो वो कीपिंग करेंगे।

Asia Cup 2023 Squad Announced, बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 टीम की घोषणा की


राहुल और आयर के आने से मध्यक्रम हुआ मजबूत

राहुल और अय्यर की आने से टीम इंडिया के मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आ रही है,और जाहिर सी बात हे, इन दिनों को टीम प्लेइंग इलेवन मैं जरूर खिलाना चाहेगी। और चार नंबर पे श्रेयस अय्यर का अकड़ा काफी अछा हे। और राहुल  पाच नंबर पे  कीपर के तोर पे खेलने वाले हैं।


30 अगस्त से एशिया कप सुरु होने वाला है

30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मैच से एशिया कप सुरु होगा,और 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी मैं खेला जाएगा। 
Asia Cup 2023 Squad Announced, बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 टीम की घोषणा की

एशिया कप स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा

संजू सैमसन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.