एशिया कप 2023, के लिए गांगुली ने चुना अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन। दरअसल वो स्टार स्पोर्ट्स पे बात चित के दौरान अपना मजबूत प्लेयिंग इलेवन चुना हैं।
एशिया कप 2023,गांगुली प्लेयिंग इलेवन
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन चुना हे, इस लिस्ट मैं सिर्फ़ दो तेज गेदबाज ,एक ऑलराउंडर, तीन स्पिनर और बाकी पांच बल्लेबाजों को सामिल किया हे। आइए देखते हैं वो कौन कौन हैं
गांगुली के प्लेइंग इलेवन मैं सलामी बल्लेबाज के तौर पे कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल,तीसरे और चौथे पे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को चुना हे,वही पांचवे,छटवे और सातवे नम्बर पे रवींद्र जडेजा,केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को टीम में रखा हे।और अखरी के चार मैं से दो स्पिनर अक्सर पटेल और कुलदीप यादव और दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दिया है।
दरअसल 21 अगस्त को एशिया कप स्क्वाड एलान किया गाया,जहा पे कई चौकाने वाले फिसला देखने को हमे मिला था जहा पे,चोटिल श्रेयस एयर और केएल राहुल को टीम मैं जगह माला,और गौरतलब हे की गांगुली अपने टीम मैं इन दिनो खिलाड़ियो को रखा हे।
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मैच से होने वाला हे। जिसके लिए दिनो टीम मुल्तान, पाकिस्तान पहुंच चूके हैं। पहला मैच दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा
एशिया कप 2023 मैं भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी, श्रीलंका मैं खेला जाएगा।
भारत को प्लेयिंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, कुदलीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
#SouravGanguly#AsiaCup2023
