केएल राहुल एशिया कप 2023 के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं :
एशिया कप का सुरु कल यानी 30 ऑगस्ट को होने वाला हैं एसे मैं भारतीय प्रशंसकों के लिए एक बुरा खबर आया हे,खबर ऐसा हे की विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैच
नही खेल पाएंगें
केएल राहुल एशिया कप 2023 के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं:
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते एशिया कप का पहला दो मैच नही खेल पाएंगें, उनकी जगह सायद ईशान किशन को खेलने का मौका मिल सकता हे।
एशिया कप 2023 शुरू होने मैं अब सिर्फ एक दिन बचा हे। एसे मैं भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ मंगलवार को एक खबर देते हैं की केएल राहुल पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगें, इए सुन के भारतिय प्रशंसक थोड़ा नीरास हो सकते हैं।
इस साल के एशिया कप मैं राहुल हमे बल्लेबाज़ों
के साथ विकट कीपिंग करते नजर आने वाले थे, क्यों की संजू सैमसन और ईशान किशन के होने के बावजूद कोच द्रविड़ और कप्तान का पहला पसंद केएल राहुल ही थे,और अब वो पांचवे नंबर या बोल सकते हो की फिनिशर के रोल में नजर आने वाले थे।
एशिया कप टीम का एलान करने वक्त, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उस समय कहा था की केएल राहुल एशिया कप सुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे, लेकीन ऐसा हो नहीं सका। इस स्क्वाड मैं दो और खिलाड़ी हैं जो की लंबे समय के बाद टीम मैं वापसी कर रहे हैं,उनमें से पहला नाम श्रेयस अय्यर का आता हे,जो की इस साल आईपीएल सुरु होने से पहले चोटिल हो गए थे,और अब कई महीने के बाद टीम मैं वापसी करने के लिए तैयार हैं,
और दूसरा नाम आता हे, जसप्रेत बुमराह,बुमराह चोट से उबर ने के बाद आयरलैंड दौरे पे गए थे,और टीम उन्हे कप्तानी का जिम्मा संभालने दिया था, जहा भारत 2-1 से सिरीज़ जीत के आई।
केएल राहुल का चोट
राहुल को आईपीएल खेलने के दौरान फिल्डिंग करते समय उनकी जांघ मैं चोट लगी थी जिसके वजह से वो बाकी आईपीएल मैच और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन भी नही खेल पाएथे, अपनी चोट का इलाज करने के लिए वो लंदन गए हुए थे, लंदन मैं उनकी सर्जरी करवाने के बाद वो बंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी मैं फिटनेस के ऊपर सुधार ला रहे थे,इए दौरान उनके साथ श्रेयस अय्यर भी थे।
उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा
एशिया कप स्क्वाड मैं दो विकट कीपर को चुना गया हे,केएल राहुल और ईशान किशन, एसे मैं रिजर्व खिलाड़ी के तोर पे संजू सैमसन का नाम था लेकिन, संजू टीम इंडिया के साथ श्रीलंका नही गए हैं एसे मैं हम इशान किशन को कीपिंग करते देख सकते हैं भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेल जाएगा और 4 सितंबर को नेपाल के साथ खेलना हे,अब राहुल इसके बाद होने वाले मैच मैं खेलते दिखाई दे सकते हैं।
#Asiacup2023#KlRahul#Sanjusamson

