Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal, पहले मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने प्लेयिंग डांसिंग एलान किया

पहले मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने प्लेयिंग डांसिंग एलान किया  एशिया कप का पहला मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने अपना पाल्यिंग इलेवन जारी किया हे।इए मैच मुल्तान, पाकिस्तान में खेला जाएगा।


Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal, पहले मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने प्लेयिंग डांसिंग एलान किया










पहले मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने प्लेयिंग डांसिंग एलान किया 


एशिया कप के लिए फैंस काफी बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, और आज भारतीय समय मुताबक दोपहर तीन बजे पाकिस्तान और नेपाल के मैच से एशिया कप का आगाज होने वाला हे ।इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने एक दिन पहले से ही अपनी प्लेयिंग एलेवेल जारी कर दिया था, उनकी प्लेइंग इलेवन देखें तो सलामी बल्लेबाज़ों का जिम्मा फकर जमान और इमाम उल हक़ का हे,वही मध्य क्रम पे कप्तान बाबर आजम, मोहमद रिजवान और इफ्तिकार अहमद का हे,वही ऑल राउंडर देखें तो सलमान आगा और उप कप्तान सादाब खान और मोहमद नवाज हे।उसके बादतेज गेंद बाजी देखें तो
नसीम साह, सहीन साह अफ्रीदी और हरिस रऊफ हे।

पाकिस्तान की टीम देखें तो काफ़ी मजबूत नजर आ रही है,और उनकी टीम हाल ही मैं अफगानिस्तान को 3-0 से ओडीआई सिरीज़ हरा के यहां पहुंचा हे। जिस वजह से पाकिस्तान टीम आत्मविश्वास से भरा हुआ हे।और अब पाकिस्तान टीम ओडीआई रेंकिंग मैं पहले स्थान पे हे।


पाकिस्तान प्लेयिंग इलेवन

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।



पहली बार नेपाल एशिया कप खेलेगा

नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप खेल रहा हे,इस से पहले वो कभी भी एशिया कप क्वालिफाई नही कर पाता था,लेकिन इस साल 2023 मैं पहली बार एशिया कप क्वालिफाई किया हे। एसे मैं नेपाल की टीम को हल्के में नहीं लेना चहिए, खास कर के उनके स्पिनर संदीप लमिछने को।उनकी गेंद बाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाज धोखा खा जाते हैं।





#Asiacup2023
#PakistanvsNepal







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.