लिटन दास एशिया कप 2023 से बाहर हो चूके हैं
बांग्लादेश के विकट कीपर बल्लेबाज लिटन दास एशिया कप से बाहर हो चूके हैं। उनकी जगह दूसरा खुलाड़ी को लिया गया हे।
लिटन दास एशिया कप से बाहर हो चूके हैं
लिटन दास बंगलेश टीम के एक अहम खुलाडी माने जाते हैं,लेकिन अब वो एशिया कप से बाहर हो चूके हैं।उनकी जगह अनामुल हक को टीम मैं शामिल किया गाया हे। दरअसल लिटन को तेज बुखार हैं जी सके वजह से वो अभी तक टीम के साथ श्रीलंका नहीं पहुंचे हे। इस समय वो बांग्लादेश में हे।28 साल के लिटन ने बगलादेश के लिए 72 ओडीआई मैच खेल के 2213 रन बनाएं हैं,जिसमें उनकी औसत 33 और स्ट्राइक रेट 88.06 हे।और अभी तक वो पांच सतक और दस अर्धशतक जड़े हे।
अनामुल बांग्लादेश के लिए 44 ओडीआई मैच खेल के 1254 रन बनाए हैं।जहा उनकी औसत 30.59 हे और स्ट्राइक रेट 76.16 हे।अब तक वो तीन सतक और पांच अर्धशतक जड़े हे।
अभी तक उनकी तबियत पुरी तरह ठीक नहीं हुआ हे जिसके वजह से वो एशिया कप मैं हिस्सा नहीं ले पाएंगें
कब हे बांग्लादेश का मैच
बांग्लादेश का मैच देखें तो,पहला मैच 31 ऑगस्ट को श्रीलांका के खिलाफ कैंडी, श्रीलंका मैं खेलना हे वही उनका अगला मैच 3 सितंबर को लाहौर पाकिस्तान मैं अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना हे।
बगलदेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम.#LitonDas
#AsiaCup2023
#Bangladesh
