Indian team reached Sri Lanka for Asia Cup,एशिया कप के लिए भारतीय टीम पहुंचा श्रीलंका


एशिया कप के लिए भारतीय टीम पहुंचा श्रीलंका  भारतीय टीम आज श्रीलंका पहुंची भारत को दो दिन बाद अपना पहला मैच खेलना हे।
Indian team reached Sri Lanka for Asia Cup,एशिया कप के लिए भारतीय टीम पहुंचा श्री लंका



Indian team reached Sri Lanka for Asia Cup,एशिया कप के लिए भारतीय टीम पहुंचा श्री लंका


एशिया कप के लिए भारतीय टीम पहुंचा श्रीलंका 



एशिया कप 2023 का आगाज आज से यानी 30 ऑगस्ट से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से हो गया हे। एशिया कप के पहला मैच मुल्तान, पाकिस्तान मैं खेला जा रहा हे।
भारतीय टीम आज 30 ऑगस्ट को बंगलोर से श्रीलंका के लिए उड़ान भरी जहा पे सिर्फ डेढ़ से दो घंटे के अंदर ,टीम श्रीलंका पहुंच गईं। श्रीलंका पहुंच ने के बाद कुछ खिलाडी टीम के साथ सेल्फी उठाके सोशल मीडिया पे शेयर किए हे। उनमें से एक 20 साल के युवा तिलक वर्मा भी सामिल है


Indian team reached Sri Lanka for Asia Cup,एशिया कप के लिए भारतीय टीम पहुंचा श्री लंका

भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ हे 

भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से इस टूर्नामेंट का शुरुवात करेगी, इए मैच 2 सितम्बर को कैंडी, श्रीलंका मैं खेला जाना हे। फिर उसके बाद अगला मैच नेपाल के साथ 4 सितंबर को खेलना हे। भारत अपने ग्रुप पे पाकिस्तान और नेपाल के साथ हे।

इस बार का एशिया कप आयोजक को लेके काफी बीबाद हुआ था, फिर अंत में पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गया,और एशिया कप का आयोजक तो पाकिस्तान ही हे लेकिन एशिया कप के मैच श्रीलंका और पाकिस्तान  दोनों देश मैं खेला जाएगा। जहा  सिर्फ भारततिय टीम अपनी सभी मैच श्रीलंका मैं खेलेगी वही बाकी सभी टीम अपनी  एक मैच पाकिस्तान मैं खेलेगी। उसके बाद सुपर फोर के सारे मैच और फाइन श्रीलंका मैं खेला जाएगा।इस बार के एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जा रहा हे।


#Asiacup2023
#Viratkohli
#Rohitsharma











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.