Baber Azam बाबर आजम ने एशिया कप के पहले मैच पे ही सतक जड़के नया रिकोर्ड अपने नाम किया हे।

बाबर आजम एशिया कप के पहले मैच मैं ही सतक जड़ लिया हे,वो 151 रन का शानदार पारी खेली हे जिससे उनकी टीम नेपाल को 341 रन का विशाल स्कोर बनाया हे।

Baber Azam बाबर आजम ने एशिया कप के पहले मैच पे ही सतक जड़के नाया रिकोर्ड अपने नाम किया हे।


मैच का हाईलाइट

एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान, पाकिस्तान मैं खेला जा रहा हे जहा पे पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम टॉस जितके पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहा पे बाबर आजम ने शानदार सतक जड़ा उन्होंने 151 रन का पारी खेली इस पारी के दौरान उनके बल्ले से चौदा चौके और चार छक्के लगे।

उनके साथ ही उनके साथी खिलाड़ी इफ्तीकार अहमद ने भी सतक जड़ा उन्होंने 77 गेंद पे 109 रन का धमाकेदार पारी खेली जहा वो ग्यारह चौके और चार छक्के जड़े तब उनकी स्ट्राइक रेट 153.52 का था।अगर पाकिस्तान की बल्लबाजी देखें तो सलामी बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए फखर जमान 20 गेंद खेल के 14 रन ही बना पाए और इमाम उल हक ने 14 गेंद पे 5 रन बनाके रन आउट हो गए। उसके बाद बाबर और रिजवान ने डगमगाते पारी को संभाला। जहा रिजवान के बल्ले से 50 गेंद पे 44 रन निकले । उसके बाद सलमान आगा ने सिर्फ 5 रन ही बना पाए। पांचवे नम्बर पे बल्लेबाजी
 करने आए इफ्तीकार अहमद ने 109 रन का सतकीय पारी खेली, उन्होंने बाबर के साथ मिलके पचवे विकट के लिए 214 रन का साझेदारी बनाया,फिर बाबर अंतिम ओवर पे आउट होके पवेलियन लौटे



बाबर आजम रिकॉर्ड

बाबर अभी तक इंटरनेशन कैरियर मैं सभी प्रारूप को मिलाके कुल 31 सतक जड़ चूके हैं।उनकी सतक की सूची देखें तो टेस्ट क्रिकेट मैं 9 ओडीआई मैं 19 और T20 मैं 3 सतक जड़ चूके हैं, ख़ास कर के उनकी रिकोर्ड इस चीज पे बना हे, उन्होंने अपने 19 वनडे सतक जड़ने मैं सबसे कम पारी खेला हे,इस मामले मैं वो विराट कोहली समेत हासिम आमला को पीछे छोड़ दिया हे।सबसे तेज 19 सतक की सूची देखें तो
बाबर आजम -102
विराट कोहली -104
हासिम अमाल -124
डेविड वार्नर।   -139
ए बी डिविलियर्स -171

एशिया कप का पहला मैच जितने के लिए नेपाल को 342 रन का पहाड़ जैसा टोटल को चेस करना होगा।


#Asiacup
#Baberazam













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.