रविचंद्रन अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया:
World Cup 2023 भारत मैं 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा।ऐसे मैं भारत 5 सितंबर को वर्ल्ड कप टीम का एलान किया था, उनमें से स्पिनर अक्षर पटेल का नाम भी शामिल था।और आईसीसी सभी 10 टीम को 28 सितंबर तक अपनी फाइनल वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करने को कहा था।जिस वजह से भारतीय टीम मैं एक बड़ा बदलाव दिखने को मिला। अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 के दौरान उनके हाथ मैं चोट लगी थी, जिस वजह से वो वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हे, उनकी जगह टीम में रवीचंद्रन आश्विन को शामिल किया गया हे।
📷-bcci
अक्षर पटेल की चोट:
दरअसल अक्षर पटेल को एशिया कप के सुपर फोर मैच मैं बंग्लादेश के खिलाफ़ मैच के दौरान उनकी उंगली मैं चोट लगी थी, जिस कारण वो एशिया कप फाइनल नहीं खेल पाए थे। वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ के दौरान उनकी जगह आश्विन को टीम मैं शामिल किया गया। कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद थी की अक्षर 28 सितंबर तक फिट हो जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, अब उनकी जगह टीम में आश्विन को शमिल किया गया हे। अक्षर इससे पहले कभी भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेले थे, इस बार उनका इए सपना पूरा हो सकता था लेकिन उनको चोट ने उन्हें बाहर कर दिया। हम सभी का दुआ हे की वो जल्द ही ठीक हो के मैदान पे वापसी करे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज मैं आश्विन ने दिखाया अपना जबरदस्त प्रदर्सन:
रवीचंद्रन आश्विन नाही एशिया कप और नाही वर्ल्ड कप इन दोनो टीम का हिस्सा नहीं थे। वो अक्षर की जगह भारतीय टीम मैं शमिल किए गए थे। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज मैं कूल चार विकेट अपने नाम किए, पहला मैच मैं जहा एक विकेट वही दुसरे मैच मैं तीन विकेट अपने नाम किए। उनकी ऐसी प्रदर्शन से कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित हुए।और अक्षर पटेल की चोट ने उन्हें भारतीय टीम मैं वापसी करने का दरवाजा खोल दिया
अब वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है। और भारत के वर्ल्ड कप टीम में कोई भी ऑफ स्पिनर को शमिल नहीं किया गया था, और अब भारत को अश्विन के तोर पे एक अनुभवी ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ मिल गया।
वर्ल्ड कप के लिए जो टीम पहले एलान किया गया था उस टीम में सिर्फ़ अक्षर की जगह आश्विन को शमिल किया गया हे नहीं तो बाकी सारे खिलाड़ी वहीं है। जहां कप्तान के तोर पे रोहित शर्मा दिखेंगे और उप कप्तान के तोर पे हार्दिक पांड्या नजर आने वाले हे।
इस बार की टीम यानी World Cup 2023 की टीम में भारत के सिर्फ़ दो ही ऐसे खिलाड़ी हे जो भारत के लिए पहले भी वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं:
भारत एमएस धोनी के कप्तानी में साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप मैं जीत हासिल किया था।अब करीब बारा साल के बाद फिर से भारत मैं वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। ऐसे मैं भारत इस बार हर हाल मैं चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इस बार के वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ़ दो भारतीय खिलाड़ी का नाम शमिल हे जो की 2011 के वर्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे, वो खिलाड़ी हे रवीचंद्रन आश्विन और विराट कोहली। और हो सकता हे इए इन दोनों का आखरी वनडे वर्ल्ड कप हो।



