IND vs AUS 3rd ODI, भारत और आस्ट्रालिया के बीच खेली जा रही तीसरे वनडे मैच मैं भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और दो खिलाड़ीयो को टीम मैं शामिल किया गया हे। इस सिरीज मैं भारत 2-0 से सिरीज़ जीत चुकी है।
IND vs AUS 3rd ODI
भारत वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैच का वनडे सीरिज खेल रहा हे, पहला दो मैच मै भारत आसानी से जीत हासिल किया,वहीं तीसरा और फाइनल मैच कल राजकोट में खेला जाएगा। कंगारू टीम इस समय थोड़ा कमजोर नजर आ रहा हे, क्यों की उनके कई वरिष्ठ खिलाड़ी चोट के वजह से टीम से बाहर चल रहें हैं। भारत कभी भी कंगारू टीम को एक सीरीज के सभी वनडे मैच नहीं हराया हे। भारत तीसरे वनडे जीत के एक नया रिकोर्ड बनाने की कोशिश करेगी।
भारत को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया जैसे मज़बूत टीम के साथ वनडे सीरिज खेलना और सीरीज जीतना, जरूर भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल को मज़बूत करेगा, इए वही कंगारू टीम हे जो वनडे मैं पांच बार चैंपियन बन चुकी हे। दोनो ही टीम वर्ल्ड कप 2023 मैं एक दुसरे के साथ अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई मैं खेलने वाले हे।
IND vs AUS 2nd ODI:
इंदौर मैं खेले गए दूसरे वनडे मैं कंगारू टीम को 99 रन से हार मिलिथी,इस मैच मैं भारत की और से शुबमान गिल और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार सतक जड़ा,और भारत ने कंगारू टीम के सामने सबसे बड़ा 400 रन का लक्ष्य रखा और जब कंगारू टीम बल्लेबाजी करने आई तो 217 रन पे ही सभी खिलाड़ी आउट हो गए, जहा भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अश्विन और जडेजा दोनो ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
IND vs AUS 3rd ODI,रोहित, कोहली, हार्दिक और कुलदीप इन सब का वापसी होगी
इस सिरीज़ से पहले भारत श्रीलंका मैं एशिया कप खेल के वापस आई थी ऐसे मैं बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया था, उनमें से कप्तान रोहित शर्मा भी सामिल थे। अब राजकोट मैं होने वाला अंतिम वनडे मैं इन खिलाडिय़ो का वापसी हुई हे। उनमें से पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और गेदबाज कुलदीप यादव का नाम सामिल हे। इन सभी खिलाड़ी हमे तीसरे वनडे खेलते नजर आने वाले हे।
वहीं इस मैच के लिए तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी खेलते नज़र आयेंगे,जो दूसरे वनडे मैं कुछ कारन से नहीं खेल पाए थे। यहां अश्विन भी हमें खेलते नजर आएंगे, क्यूं की अक्षर पटेल अभी तक पुरी तरह फिट नहीं हुए हे। टीम मैनेजमेंट चाहती हे की अक्षर पटेल फिट होके टीम के साथ जुड़े, अगर वो सही समय तक फिट नहीं हुए तो उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वाड मैं शामिल कर लिया जाएगा। अक्षर को एशिया कप के दैरन उनके हाथ के उंगली मैं चोट लगी थी जिस कारण वो एशिया कप के फाइनल नहीं खेल पाएथे। उनकी जगह वेसिंगटन सुन्दर को टीम मैं शामिल किया गया था।
IND vs AUS 3rd ODI,शार्दूल, प्रसिद्ध, शामी और शुबमन गिल को आराम दिया जाएगा:
भले ही शुबमन गिल दुसरे वनडे मैं सतक जड़ा हो लेकिन,वो हमें तीसरे वनडे खेलते नजर नहीं आएंगे, कप्तान रोहित शर्मा के वापसी होने के वजह से उन्हें टीम ने आराम दिया हे। अब तीसरे वनडे में रोहित के साथ इशान किशन सलामी बल्लेबाज की तौर पे हमे नजर आएंगे।ठीक एसे ही गेदबाज मौहम्मद शामी, प्रसिद्ध और शार्दुल ठाकुर को भी आराम मिला हे। उनकी जगह अब टीम मैं विराट कोहली, हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव खेलते हुए नजर आएंगे।।
IND vs AUS 3rd ODI, पेट कमिंस, और मिचल स्टार्क टीम मैं वापसी करेंगे:
कल होने वाले फाइनल वनडे के लिए कंगारू टीम के दो तेज गेंदबाज फिट हो के वापसी करने वाले हे, उनमें से पहला नाम कप्तान पेट कमिंस का नाम आता हे जो को पिछला मैच नही खेल पाएथे।और तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क भी टीम मैं वापसी करेंगी।
तीन मैच का वनडे सिरीज़ को कंगारू टीम पहले से ही हार चुकी हे अब वो सिर्फ़ अपनी सम्मान बचाने के लिय इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी।
IND vs AUS 3rd ODI, समय, जगह,और स्थान:
इए मैच 27 सितंबर , बुधवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट मैं दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा।
IND vs AUS 3rd ODI, लाइव टीवी चैनल
इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पे लाइव देख सकते हैं।
IND vs AUS 3rd ODI, भारत की संभावित ग्याराह :
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्ररन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजIND vs AUS 3rd ODI, ऑस्ट्रेलिया की संभावित ग्यारह:
#IND vs AUS 3rd ODI
#Rohitsharma
#ViratKohli






