पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया, कुछ बड़े बदलाव दिखने को मिला।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया,इस टीम मैं एक खिलाड़ी हे जो कई महिने के बाद वापसी हुई हे। इस सूची मैं 15 खिलाड़ी के आलावा तीन खिलाड़ि रिज़र्व मैं रखा गया हे।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया, कुछ बड़े बदलाव दिखने को मिला।
📷-PCB


पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया:

पाकिस्तान  आज दोपहर को अपनी वर्ल्ड कप टीम घोषित किया, एशिया कप के सुपर फोर राउंड से बाहर होने के बाद तमाम पाकिस्तानी फैन्स कई खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम के उपर भरोसा
जताया और उन्हें वर्ल्ड कप टीम मैं सामिल किया। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप टीम लगभग वही टीम हे जो हाल ही में एशिया कप के लिए चुनी गई थी।

खबरे तो ऐसा था की कप्तानी के पद से बाबर को हटा के तेज गेंदबाज साहिन अफरीदी को बनाया जाए,और उप कप्तान सादाब खान की जगह भी किसी दूसरे को बनाया जाए, क्यों की सादाब का एशिया कप मैं प्रदर्शन से सभी को काफी नीरास किया। वही पाक टीम को तेज गेंदबाज नसीम साह की कमी खलेगी। उन्हे चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर होना पडा, ऐसा माना जा रहा था की वो वर्ल्ड कप के पहले कुछ मैच के आलावा बाकी मैच खेलेंग लेकिन बताया जा रहा हे की उनकी चोट ज्यादा गंभीर हे। उन्हे एशिया कप के दौरान कंधे पे चोट लगी थी। पाकिस्तान टीम ऐसा हे:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फकर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर
रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद हैरिस, इबरार अहमद, ज़मान खान
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया, कुछ बड़े बदलाव दिखने को मिला।

कैसा हे पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान टीम अच्छी लग रहि हे जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूरनामेंट मैं विरोधी टीम को मुश्किल मैं डाल सकती हे।कप्तान के तोर पे बाबर आजम , उप कप्तान के  तोर पे सादाब खान नजर आएंगे।और  चोटिल नसीम साह की जगह हसन अली को टीम मैं शामिल किया गया हे।जो को लंबे समय के बाद टीम मैं वापसी किया है।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी हे, जिसमे सहीनसाह अफरीदी, हसन अली, हैरिस रौफ उसामा मीर और वसीम जूनियर के नाम सामिल हे।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया, कुछ बड़े बदलाव दिखने को मिला।

कई खिलाड़ियों को बाहर करने का चर्चा हो रहा था:

एशिया कप मैं पाकिस्तान की बुरी तरह हार के वजह से तमाम पाकिस्तानी फैंस कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बहार करने की मांग कर रहे थे उनमें से पहला नाम फखर जमान और दूसरा इमाम उल हक़ का नाम पहले आता हे, दोनो ने ही एशिया कप मैं काफी खराप प्रदर्शन किया। फिर हसन अली को भी टीम मैं चुना जाना फैन्स को पसन्द नहीं आया, उनकी जगह जमान खान को टीम में लेना था।फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य मौहम्मद हाफिज का अचानक  इस तरह इस्तीफा देना भी काफी बिबादो से रहा। सायद हाफिज के पसंद मुताबिक  किसी खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में चुना नहीं गया इसलिए वो इस्तीफा दे दिए।

फिलहाल पाकिस्तान आईसीसी ओडीआई रेंकिंग मैं पहले स्थान पे हे और कप्तान बाबर आजम को इसी टीम के उपर पुरी भरोसा हे। अब देखना होगा की बाबर आजम की टीम भारत मैं वर्ल्ड कप जीत पाती हे या नहीं।
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया, कुछ बड़े बदलाव दिखने को मिला।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मैच:

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप  सूरु होने से पहले  न्यूज़ीलैड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना हे वही वर्ल्ड कप में पहला मैच 6अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ़ और फिर 14 अक्टूबर को भारत के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं दुसरा मैच खेलना हे।

#Pakistan
#Worldcup2023



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.