क्या विराट कोहली सचिन के रिकोर्ड तोड पाएंगें, अपने जमाने का महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैं कूल 100 सतक जड़े हे, देखना इए होगा की क्या कोहली उनके रिकोर्ड के कितने करीब पहुंच ते हे।
क्या विराट कोहली सचिन के रिकोर्ड तोड पाएंगें:
भारत के तमाम क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जताया हे की कोहली को ज्यादा आराम दिया जा रहा हे। अगर कोहली को ऐसी ही आराम मिलता रहे तो वो तेंडुलकर के 100 सतक का रिकोर्ड नहीं तोड़ पाएंगें। अभी कोहली 34 साल के हे।और उनके मौजूदा फिटनेस को देखे तो वो और भी स्वस्थ हे। ऐसे मैं सायद ही उन्हे आराम की जरूरत हे।
देखा जाए तो सचिन ने पूरे 40 की उम्र तक क्रिकेट खेला हे।अगर कोहली उनके जितना क्रिकेट खेले तो सचिन के रिकोर्ड को भी तोड़ सकते हे। सचिन तेंदुलकर अपनी क्रिकेट कैरियर मैं 200 टेस्ट और 461 वनडे मैं कूल 51 और 49 सतक जड़े हे।वही कोहली अब तक 111 टेस्ट मैं 29 सतक,278 वनडे मैं 47 सतक और 115 टी20 मैं से 1 सतक जड़ चूके हे।वो पिछले बारा महीनो मैं तीनो प्रारूपों को मिलाके
7 सतक जड़े हे। वही पिछले साल के एशिया कप मैं पहली बार टी20 मैं उनका सतक आया था उसके बाद से ही वो लगातर वनडे मैं सतक जड़ते आ रहें हैं,और हालही मैं खत्म हुए एशिया कप 2023 मैं कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 122 रन का धमाके दार पारी खेली और वनडे मैं 47वा सतक लगाए।
आखिर कोहली को क्यों दिया गया आराम:
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पहुंच चुकी हे और उसे भारत के साथ तीन वनडे खेलना हे। इसका पहला मैच कल यानि 22 सितंबर को मोहाली मैं खेला जाएगा। इसी सिरीज़ के दौरान जब भारत के कोच राहुल द्रविड़ से सवाल किया कि क्यों विराट कोहली को आराम दिया गया, तब जवाब मैं वो बताए की रोहित, विराट को आराम देना टीम का निर्णय था।और
वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जानें से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट हो। कोहली साल 2011 से 2022 के दौरान 20 मैच मैं आराम किए थे,वही 2021 से 2023 के दौरान 23 मैच मैं आराम किया हे मतलब पिछला 10 साल मैं जितना आराम लिया उससे ज्यादा बीते दो साल मैं लिया हे।
कार्य भार प्रबंधक यानी वर्क लोड मैनेजमेंट के वजह से कोहली को इस सीरीज से दूर रखा गया हे वही तमाम पसंसक इस से नाखुश हे।कोहली को एशिया कप के बांग्लादेश के खिलाफ़ मैच मैं आराम नहीं देना था, एशिया कप 2023 मैं भारत जब फाइनल मैं पहुंचा तब बंग्लादेश के खिलाफ मैच मैं सभी प्रमुख खुलाड़ियो को आराम दिया गया और बेंच पे बैठे खिलाड़ियों को मौका मिला, इसका नतीजा इए हुआ की भारत इस मैच को हर गया,और भारत एशिया कप जीतने के बाद भी आईसीसी ओडीआई रैंकिंग मैं पहले स्थान तक नहीं पहुंचा।
अगर इए मैच भारत जीत जाता तो भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग मैं पहले पायेदान पे होता।और साउथ अफ्रीका के बाद भारत दूसरा देश होता जो आईसीसी के तीनो प्रारूप(वनडे,टी20,टेस्ट)मैं पहले स्थान पे होता, फिलहाल भारत टी20 और टेस्ट मैं पहले स्थान पे हे।
कोहली को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया:
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली और रोहित कोई भी टी20 मैच नहीं खेले हे।और उन्हें वनडे मैच में भी आराम दिया गया।वेस्टइंडीज दौरे पे भी कोहली को आखरी दो मैच मैं आराम के वजह से मैच नहीं खेले थे। और फिर एशिया कप मैं भी बंग्लादेश के खिलाफ मैच मैं आराम दिया गया। अब वर्ल्ड कप 2023 के बाद देखना होगा की क्या कोहली और रोहित टी20 मैं वापसी कर पाते हे या नहीं।
सचिन का रिकोर्ड तोड़ने के लिए अब इतना सतक मारना पड़ेगा:
कोहली पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना 47वा वनडे सतक जड़े,और अभी उनका कुल 77 अंतरराष्ट्रीय सतक हे। कोहली सचिन के 100 सतक तक पहुंचने के लिए उन्हें और 23 सतक जड़ना पड़ेगा। सचिन भारत के लिए 40 साल, धोनी 38 साल,और राहुल द्रविड़ 39 साल तक क्रिकेट खेले हे।और कोहली का मौजूदा लय जैसा हे की और वो 4 या 5 साल क्रिकेट खेलेंगे तो आसानी से सचिन के 100 सतक तोड़ देंगे।हो सकता हे वर्ल्ड कप मैं ही सचिन के 49 वनडे सतक को तोड़ दे।
#ViratKohli
#Sachin
#Worldcup2023



