Sanju Samson को बीसीसीआई ने फिर से नजर अंदाज किया, उनके समर्थन मैं आए पूर्व खिलाड़ी

Sanju Samson को बीसीसीआई ने फिर से नजर अंदाज किया। वही दूसरी तरफ कई नए खिलाड़ियों को मौके दिए जा रह हे।

Sanju Samson को बीसीसीआई ने फिर से नजर अंदाज किया

बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ओडीआई सिरीज़ मैं संजू को सामिल नही किया हे, ऐसा प्रतीत होता हे संजू को सायद ही भारतीय टीम मैं वापसी करने का दोबारा मौका मिलेगा।
बीसीसीआई जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाड़ी चुनी तब हमे कई बदलाव दिखने को मिला,जहा कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम मिला तो वहीं कुछ पुराने खिलाड़ियों को दोबारा मौका मिला, लेकिन उन पुराने खिलाडियो मैं संजू सैमसन को सामिल नहीं किया गया। संजू को एशिया कप 2023 की टीम मैं  सामिल
नहीं किया था,उसके साथ ही एशियन गेम और ऑस्ट्रेलिया के साथ ओडीआई सीरीज मैं भी जगह नहीं मिला हे।

Sanju Samson को बीसीसीआई ने फिर से नजर अंदाज किया, उनके समर्थन मैं आए पूर्व खिलाड़ी

संजू का वनडे करियर काफी उपर निचे रहा, उन्हे टीम मैं लगातार मौके नहीं मिलते हे।जबकि उनकी ओडीआई रिकोर्ड ठीक ठाक हे।सैमसन ओडीआई डेब्यू जुलाई 2021को किए थे,वो अबतक 13 वनडे मैच खेल चुके हैं,जहा 104 का स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हे।और औसत 55 आसपास का हे। ओडीआई मैं उनका श्रेष्ठ प्रदर्सन 86 रन का हे जो की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 मैं आया था।वो आखरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेले थे।


वहीं दुसरे खिलाडियो को हर बार मौका मिल रहा हे:

ऑस्ट्रेलिया सिरीज मैं पहले मैच मैं विराट, रोहित, पांड्या जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया हे, वही उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा को दोबारा टीम इंडिया के लिए चुना गया हे ।

वही भारत के दो विकेट कीपर केएल राहुल और इशान किशन को एशिया कप मै दोनो को साथ मैं 
खेलने को दिया था।और केएल चोटिल होने के बाद भी संजू को मौका नहीं मिल पाया था।



रविचंद्रन अश्विन को भी ओडीआई के लिए टीम में चुना गया हे।वो चोटिल अक्षर की जगह टीम मैं सामिल किए जायेंगे। जिससे अश्विन के लिए भी वर्ल्ड कप के दरवाजे खुल सकते हे। अश्विन आखरी बार साल 2022 मैं ओडीआई मैच खेले थे।

किया था,उसके साथ ही एशियन गेम और ऑस्ट्रेलिया के साथ ओडीआई सीरीज मैं भी जगह नहीं मिला हे।

संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई:

संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ मैं नहीं चुने जाने पर उन्होंने फैसबुक पे इमोजी शहर कर के अपनी नाराजगी बया किए।

किया था,उसके साथ ही एशियन गेम और ऑस्ट्रेलिया के साथ ओडीआई सीरीज मैं भी जगह नहीं मिला हे।

पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने दिया अपनी प्रतिक्रिया:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज मैं संजू का नहीं चुने जाने पर,पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्विटर पे लिखा: अगर वो अभी उनकी जगह होते तो बहुत निराश होते। तमाम क्रिकेट समर्थन भी सामने आके बोल रहे हे की उनके साथ नाइंसाफी हुआ हे।


आखिर संजू को क्यों टीम मैं नहीं चुना जा रहा हे।

संजू सैमसन को भारतीय टीम से नहीं चुने जाने का सबसे बड़ा कारण हे, की उन्हें लगातर मौके मिल रहा हे लेकिन वो इस मौके मैं अछा बड़ा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहें हैं,इस साल के आईपीएल खत्म होने के बाद जब भारत को वेस्टइंडीज दौरा करना था तब बतौर विकेट कीपर के तोर पे टीम में चुने गए थे। लेकिन इस दौरे पे भी संजू के बल्ले से कुछ ख़ास रन नहीं निकले।फिर उन्हें आयरलैंड सिरीज़ पे भी मौका मिला, वहा पे भी वो अछा प्रदर्सन दिखानेमैं नाकाम रहे।

भारतीय टीम के टॉप चार देखे तो सभी दाए हाथ के बल्लेबाज हे। ऋषभ पंत के गैर मौजूदगी मैं टीम को  एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का जरूरत था जो वैकेट कीपर हो, इसलिए कप्तान का पहला पसन्द इशान किशन थे।और फिर श्रेयस अय्यर भी फिट हों के वापस टीम मैं आए थे,तो उनकी जगह तो पक्की ही थी,इस वजह से संजू को खेलने के जगह नहीं मिल पा रहा था, इसलिए संजू सैमसन को भारतीय टीम मैं नहीं चुना जा रह हे।

#Worldcup2023
#Sanjusamson
#INDVSAUS














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.