वॉशिंगटन सुंदर को चोटिल अक्षर पटेल की जगह भारतीय टीम मे सामिल किया गया। भारतीय टीम मैं एक बदलाव होने जा रहा हे,चोटिल अक्षर की जगह टीन मैं ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की सामिल किया गया हे।
वॉशिंगटन सुंदर को चोटिल अक्षर पटेल की जगह भारतीय टीम मे सामिल किया गया।
एशिया कप 2023 का फाइनल कल यानी 17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा मैदान पे खेला जाएगा, एशिया कप के सुपर फोर के सभी मैच इसी मैदान पे खेला गया। कल के मैच दोनो ही टीम के लिए अहम होने वाला हे,ऐसे मैं भारतीय टीन से एक बुरी खबर सुनने मैं आया हे,भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हे, उनके हाथ में चोट लगा हे, इए चोट कल बंग्लादेश के खिलाफ मैच मैं बैटिंग करते हुए लगा था। अगले महीने वर्ल्ड कप खेला जाना हे ऐसे मैं अक्षर को चोट ज्यादा गंभीर ना हो इसलिए उनकी जगह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को टीम मैं सामिल किया गया हे।वो आज बेंगलोर से श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे। उम्मीद हे की वो हमे कल फाइनल खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
कल के मैच मैं बैटिंग करने के दैरान ही अक्सर को हाथ पे चोट लगी उनके दाहिने हाथ के एक उंगली मैं चोट लगी हे। कल के मैच की बात करें तो भारत इस मैच मैं 6 रन से बगलादेश से हार गया, भारत पहले से ही एशिया कप के फाइनल मैं पहुंच चूका था, इसलिए भारत अपनी प्रमुख खिलाड़ियो को आराम दिया था जिसमे बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, और टीन गेंद बाज कुलदीप यादव, जसप्रित बमराह और मोहम्मद शिराज सामिल हे,उनकी जगह टीन मैं तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शामी और प्रसिद्ध कृष्णा सामिल किए गए, बंग्लादेश पहल बल्लेबाजी करते हुए 265/8 रन बनाई इसके जवाब मैं भारत 159 पे अलाउट हो गई और भारत 6 रन से मैच हार गईं, भारत की और से शुबमान गिल सबसे ज्यादा 121 रन बनाया।और अक्षर पटेल गेंद से 1 विकेट झटके और बल्लेसे 34 गेंद पे 42 रन बनाए,और वो आखरी तक जीत के लिए लड़ रहे थे।
एशियन गेम टीम मैं भी वॉशिंगटन सुंदर सामिल हे
सुंदर का नाम एशियन गेम के स्क्वाड मैं भी नाम हे, एशियन गेम 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझोऊ, चीन मैं खेला जाएगा। भारतीय टीम का टारगेट गोल्ड जितने पे रहेगा।
सुंदर आखरी बार इए मैच खेलथे
वॉशिंगटन सुंदर आखरी बार आयरलैंड के खिलाफ टी20 सिरीज़ के दौरान नजर आए थे, इस सिरीज़ मैं भारत 2-0 से जीत हसिल किया था। और इस सीरिज में लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी किए थे और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था।
#Asiacup2023
#Asiacupfinal
#Washingtonsundar

