भारत एशिया कप फाइनल मैं पहुंचने वाला पहला टीम बना, भारतीय टीन श्रीलंका को हराके एशिया कप 2023 फाइनल मैं पहुंचा।
भारत एशिया कप फाइनल मैं पहुंचने वाला पहला टीम बना
एशिया कप 2023 के सुपर फोर के मैच मैं कल खेले गए श्रीलंका और भारता का मैच मैं भारत ने श्रीलंका को 41रन से हराया,इस मैच की बात करे तो टॉस जीत के भारत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,भारत निर्धारित 50 ओवर मैं 213 रन ही बनापायी, जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 58 रन का पारी खेला था।इस मैच मैं श्रीलंका के स्पिन गेंदबेजो ने भारतीय बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया,खास करके 20 साल के दुन्निथ वेललेज जिन्होंने पांच वेकेट अपने नाम किए। वो भारत के शीर्ष क्रम के तीनो बल्लेबाज रोहित, गिल और कोहली,और बाद मैं केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को आउट किया।बाद मैं दूसरी पारी के दौरान भारत ने श्रीलंका को 172 रन पे ही सभी खिलाडीयो को आउट कर दिया।और इस मैच को 41 रन से जीत लिया।इस मैच मैं भारत की और से सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने लिए। भारत इस समय एशिया कप प्वॉइंट्स टेबल पे चार प्वाइंट के साथ पहले स्थान पे हे,और नेट रन रेट भी दूसरी टीम के मुकाबले अछा हे, जिसके कारण भारत एशिया कप 2023 के फाइनल मैं पहुचने वाला पहला टीन बन गया है।
एशिया कप के फाइनल मैं सबसे ज्यादा बार भारत पहुंचा हे
एशिया कप के इतिहास देखे तो सबसे ज्यादा 11 बार फाइनल भारत ही पहुंचा हे और भारत ही जीता हे, भारत अभी तक सात बार चैंपियन बन चूका हे। उसके ठीक पीछे श्रीलंका हे जो छे बार ट्रॉफी उठाया हे, एशिया कप मैं आखरी बार 2018 मैं ओडीआई प्रारूप में एशिया कप खेला गया था, उस वक्त भी भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे और उसी साल भारत एशिया कप चैंपियन बना था।2023 को मिलाके गायरा बार फाइनल पहुंचा हे और वो साल हे: 1984,1988,1990,1995,1997,2004,2008,2010,2016,2018,2023।
कल होने वाले मैच से दूसरी टिम का पता चलेगा
कल यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान श्रीलंका के बीच कोलंबो मैं मैच खेला जाएगा, इस मैच मैं जो भी टीन जीत हसिल करेगी वही टीम भारत के साथ 17 सितंबर को फाइनल मैं खेलेगी।पाकिस्तान को अपना पिछला मैच मैं भारत ने 288 रन से करारी सिकस्त दिया था, वही श्रीलंका को भी भारत ने 41रन से हराया था ,अब हर हाल मैं इए दोनो टीम अपने अगले मैच को जितना चाहेंगी।
#Asiacup
#Indiavspakistan

