India vs Pakistan today rain, बारिश के कारण आज भी मैच रुका

भारत बनाम पाकिस्तान रिज़र्व डे के दिन भी बारिश ने खेल के बीच मैं रुकावट किया। भारत ने पाकिस्तान के दो बल्लेबाज़ों को आउट कर के पवेलियन भेजा।
India vs Pakistan today rain, बारिश के कारण आज भी मैच रुका

भारत बनाम पाकिस्तान,बारिश के कारण आज भी मैच रुका 

 एशिया कप सुपर फोर मुक़ाबला  मैं, भारत ने धमाकेदार अंदाज से शुरुवात किया हे, भारत के सभी बल्लेबाज अर्ध सतक जड़े हे जहा  दोनो सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और रोहित शर्मा 56 और 58
रन बनाया हे, आज जब बल्लेबाजी करने कोहली और केएल राहुल आए और दोनो ने ही सतक जड़ा कोहली जहा 94 गेंद पे 122 रन बनाए वही केएल राहुल ने 106गेंद पे 106 रन बनाए।और पाकिस्तान को 357 रन का लक्ष्य दिया। रिजर्ब डे पे मैच सुरु होने से पहले भी बारिश हुई थी और अब मैच का दूसरी पारी के दौरान भी बरोस ने दखल दिया पाकिस्तान अब तक पाकिस्तान टीम 11 ओवर मैं दो विकेट के नुकसान पे 44 रन बनाए हे, फिलहाल मैदान पे मोहम्मद रिजवान और फखर जमान मौजूद हे।

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने लिए एक एक विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को हर ओवर तक़रीबन सात रन पर ओवर के रफ्तार से रन बनाने की दरकार थी,तभी वो लक्ष्य तक पहुंच पाएगा।
भारत के लिए एक साल के बाद लौट रहे जसप्रीत बमराह ने पाकिस्तान को पहले झटके दिए, वो  सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ को पहले चलता किया।और इस तरह पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा,फोर दुसरा विकेट पाकिस्तान के बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने आउट किया।अब मैदान पे रिजवान और फखर जमान मौजूद हे,

फिलहाल तो सभी फैंस आस लगाए बैठे हे की बारिश रुक जाए, जिससे मैच पुरी ओवर खेला जा सके।


#india vs Pakistan today rain
#Asiacup2023
#Indiavspakistan








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.