भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के आज के मैच मैं भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहाड़ जैसा बड़ा लक्ष्य खड़ा किया है।
भारत बनाम पाकिस्तान स्कोरकार्ड
भारत पाकिस्तान का मैच रिज़र्व डे पे खेला गया, कल जहा भारत खेल ख़त्म किया था वहीं से भारत आज खेल शुरू किया। भारत के सभी फैंस सुबह से यह चाह कर रहे थे आज बारिश ना आए लेकिन आज बारिश आई फिर भी सही समय पे खत्म हुआ और मैच सुरु हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को भारतीय दोनो ही खिआल्डी संभल के खेले जब दोनो ही आखरी मैं अपनी रन की गति को बढ़ाया,जिससे दोनो ही बल्लेबाज सतक जड़े, केएल राहुल 106 गेंद पे दो छक्के और बारा चौके के मदत से 111 रन बनाएं
वही लोहली 94 गेंद पे तीन छक्के और नौ चौके के मदत से 122 रन बनाया। अब पाकिस्तानको 357 रन का लक्ष्य का पीछा करना हे।
पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को जम के धोया
आज का मैच सुरु होने से पहले पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज हैरिस रौफ चोट के चलते बल्लेबाजी करने नही आए, जिसका फायदा भारत को मिला पाकिस्तान टीम ने पार्ट टाइम गेदबाज इफ्तीकार अहमद से गेंद बाजी करवाया।पाकिस्तान के सभी गेंद बाज महंगे साबित हुए, सिर्फ नसीम साह को छोड़ के सभी गेंदबाजों जम के ने रन लुटाए, पाकिस्तानी गेंदबाजो मैं से सादाब खान, साहिन अफरीदी और फहीम असरफ अपनी 10 ओवर मैं 71,79,74 रन दिए ।
कोहली ने पूरे किए 13000 ओडीआई रन
इए मैच कोहली के सबसे पसंसिता मैदान कोलंबो मै खेला जा रहा हे, जहा इस मैदान पे उनका पुराना नाता है।जब जब इस मैदान पे कोहिल ने मैच खेला हे हमेशा से ही सतक जड़ा हे,और आज कोहली 47 वा सतक जड़ा हे।
#indiavspakistan
#Aaiacup2023
#Viratkohli

