भारत बनाम पाकिस्तान, अगर आज का मैच भी बारिश के कारण नहीं हो पाया या फोर कोई नतीजा ही नहीं निकला तो क्या होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान,अगर रिर्जव डे पे भी मैच नहीं हो पाया तो,क्या होगा
एशिया कप मैं भारत का सुपर फोर मैं पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, कल सिर्फ 24 ओवर तक ही खेल हो पाई क्यों की बाद मैं बारिश आने के कारण मैच रद्द करना पडा,अब मैच रिज़र्व डे मैं खेला जाना हे, वैसे मैच अगर आज भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया या फिर कोई नतीजा नहीं निकल पाया तो कल की तरह ही मैच को रद्द कर दिया जाएगा। और दिनो ही टीम को एक एक पॉइंट
मिलेगा।
मैच रद्द होने से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को होगा:
अगर आज का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया तो सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को होने वाला हे।
रद्द होने से दोनो टीम को एक एक अंक मिलेगा।
जिससे पाकिस्तान की अंक तीन हो जाएगा,और भारत का सिर्फ एक ही अंक होगा और भारत तीसरे पायेदान पे पहुंचेगा, जिससे भारत को फाइनल तक पहुंचना पहले से और भी कठिन हो जायेगा। और श्रीलंका अपना अगला मैच जीत जाति हे तो भारत का फाइनल तक पहुंचा नामुमकिन सा हो जायेगा
भरता 24 ओवर मैं147 रन बना चुकी हे,और क्रीज पर अभी कोहली और राहुल मौजूद हे। ऐसे मैं, भारत के पास और 25 ओवर खेलना हे, ऐसे मैं भारत 160 रन भी बना लेती हे तो टीम का स्कोर 300 से पार हो जायेगा।क्यों की पिछले मैच यानी बंगलादेश और श्रीलंका का मैच भी यही कोलंबो के मैदान पे खेला गया था,जहा दूसरी पारी के दौरान बंगलादेश टार्गेट तक नहीं पहुंच पाया था,और इए मैच मैं श्रीलंका जीत हासिल किया था।और पाकिस्तान भी वैसे ही भारत के मज़बूत गेंदबाज़ी के सामने निर्धारित लक्ष्य तक सायद पहुंच ना पाए
वैसे हार जीत तो बाद मैं हे पहले देखना होगा की आज पूरा मैच हो पाता हे की नहीं, बारिश के कारण मैच पुरा ओवर का नहीं हो पाया तो 30/35 ओवर का भी खेला जा सकता हे। जिससे कोई नतीजा निकल पाए,और भारत का मैच कल यानि 12 तारीक को श्रीलंका के साथ खेलना हे। ऐसे मैं भारत लगातर तीन दिन खेल ने वाला हे।
#indiavspakistan
#Asiacup2023
#Indvspakweather

