मोहम्मद शिराज ने बनाए अपने नाम कई रिकॉर्ड्स, एशिया कप 2023 जिताने मैं भारत के लिए सबसे श्रेष्ठ प्रदर्सन शीरज का ही था।
मोहम्मद शिराज ने बनाए अपने नाम कई रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2023 का फाइनल श्रीलंका के कोलंबो मै खेला गया, जहा इस मैच मैं टॉस जीतके श्रीलंका कप्तान दशुम शनाका बल्लेबाजी करने का फैसला किया,इस मैच मैं मोहमम्मद शिराज चौथे ओवर मैं कुल चार विकेट अपने नाम किए और इस मैच मैं कूल 7 ओवर मैं 21 रन देके 6 विकेट अपने नाम किए, इनकी जबर्दस्त गेंदबाज़ी के चलते, श्रीलंका को घुटनों पे खड़ा कर दिया। आइए जानते हैं उनकी कुछ रिकॉर्ड्स:
📷-Icc
सबसे तेज 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड
ओडीआई क्रिकेट मैं सबसे कम गेंद डाल के 5 विकेट लेने के मामले मैं शिराज अब पहले खिलाड़ी बन गए हे,वो पांच विकेट लेने में कुल 16 गेंद फेके थे,वो अपनी पारी के दुसरे ओवर मैं ही चार श्रीलंका के बल्लेबाज़ो को आउट किया।
ओडीआई क्रिकेट मैं 50 विकेट पूरा किए
महम्मद शिराज अपनी वनडे करियर मैं कूल 50 विकेट अपने नाम किए, एशिया कप फाइनल जैसे बड़े संस्करण में शिराज पहली बार 5 विकेट लिए और अपनी ओडीआई पारी मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाया।इस मैच मैं वो कुल 6 विकेट अपने नाम किए
📷-icc
ओडीआई क्रिकेट मैं एक ओवर में सबसे ज्यादा वीकेट लेने वाले खिलाड़ी बने
ओडीआई क्रिकेट मैं एक ओवर मैं सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने,इससे पहले श्रीलंका के चमिंडा बास 2003 मैं बंग्लादेश के खिलाफ़ एक ओवर मैं 4 विकेट अपने नाम किए थे और करीब चार साल के बाद यानी 2007 मैं उन्हीं के देश के खिलाड़ी लसिथ मलिंगा भी साउथ अफ्रिका के खिलाफ़ एक ओवर मैं चार विकेट अपने नाम किए थे।
ओडीआई मैं 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने
ओडीआई क्रिकेट इतिहास मैं मोम्हम्मद शिराज पहली बार 5 विकेट अपने नाम किए।वो अपने कैरियर मैं
आज सबसे श्रेष्ठ प्रदर्सन दिखाया।और ऐसा करने वाले वो 16वे भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले कुल 15 भारतीय खिलाड़ी ऐसा कर चूके हैं।
ओडीआई क्रिकेट मैं एक मैच मैं 6 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
ओडीआई क्रिकेट मैं भारत के सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे हे जो की एक मैच मैं 6 विकेट लिए हे, उनमें से पहला नाम आता हे आशिक नेहरा और दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का नाम आता हे और दोनो ने ही इंग्लेंड के खिलाफ यह कारनामा किया हे।
#Asiacup2023
#Asiacupfina
#Mohammadsheraj


