एशिया कप जीत के बाद किस खिलाड़ी को कितना मिला इनामी रकम, एशिया कप 2023 जीत के साथ ही भारत अब 8वे बार एशिया कप चैंपियन बना,
एशिया कप जीत के बाद किस खिलाड़ी को कितना मिला इनामी रकम:
एशिया कप का फाइनल मैच कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट मैदान पे खेला गया,इस मैच मैं टॉस श्रीलंका जीत के पहले बल्लेबाज़ों करने का फैसला किया।इस मैच मैं श्रीलंका सिर्फ 15.2 ओवर मैं 50 रन ही बना पाई, मानो जैसे एक दम से बड़ा तूफान आया और सबकुच उड़ाके ले गया,वो तूफान थे मौहम्मद शिराज,वो अपनी पारी के दौरान कुल 6 विकेट अपने नाम किए, जहा वो एक ओवर मैं चार बल्लेबाज़ों को पविलियन भेजा।इस मैच मैं बाकी तीन विकेट बुमराह और हार्सिक पांड्या ले गए। इनामी रकम का लिस्ट इस तरह का हे:
प्लेअर ऑफ द मैच अवॉर्ड-मौहम्मद शिराज $5500
प्लेअर ऑफ द सिरीज़- कुलदीप यादव$15000
कैच ऑफ द मैच- रविंद्र जडेजा$3000
बिजेता टीम- भारत $150000
सेकंड विजेता टीम- श्रीलंका$75000
शिराज ने करोड़ो फैंस का दिल जीत लिया
एशिया कप फाइनल मैं अपनी कैरियर का बेहतरीन प्रदर्शन दिखा के छे विकेट अपने नाम किए,इस वजह से उन्हें प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया, मैच खत्म होने के बाद जब अवॉर्ड लेने पहुंचे तब वो अपनी इनामी रासी को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को समर्पित कर दिया।
#Asiacup2023
#Asiacupfinal2023

