भारत बनाम पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया
एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेबली मैदान, कैंडी, श्रीलंका मैं खेला गया,इस मैच मैं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 48.5 ओवर में 266 रन बनापाई,बाद में जब पाकिस्तान की बल्लबाजी करने की बारी आई तो बारिश आ गई, उसके बाद थोड़ी देर बारिश रुकी तो लगा फिर से मैच सुरु हो सकता हे, लेकिन बाद मैं फिर से बारिश ने खेल रोक दिया,और तीनों अंपायर ने खेल रद्द करने को निर्णय लिया।
भारत पाकिस्तान मैच हाईलाइट
इस मैच मैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जितके पहले बल्लेबाजी करने का फैसल लिया, जहा पहले के कुछ ओवर दोनो ही सलामी बल्लेबाज संभल के खेला, लेकिन बारिश खत्म होने के बाद कैप्टन रोहित 11 रन बनाके साहीन साह अफरीदी के गेंद पे बोल्ड हो गए।उसके बाद विराट कोहली को भी साहीन साह अफरीदी ने बोल्ड कर दिए, उसके बाद भारत के टॉप चार बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए।
उसके बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी संभाला दोनो ने पांचवे विकेट के लिए 141 गेंद पे 138 रन का साझेदारी जोड़ा और टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला हार्दिक अपने पारी के दौरान 90 गेंद पे 87 रन बनाएं इस पारी के दौरान एक छक्का और सात चौका सामिल था वही इशान ने 82 गेंद पे
81 रन बनाएं जहा वो नौ चौके और दो छक्के जड़े। इन दिनो के वजह से ही भारत सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा।इस मैच मैं भारत के सभी 10 खिलाड़ी के विकट पाकिस्तानी तेज़ गेंद बाजों ने लिया।जहा साहिन साह अफरीदी 4 विकट और बाकी दो गेंदबाज हैरिस रौफ और नसीम साह दोनो ने ही 3-3 विकट अपने नाम किए।
मैच रद्द होने से पाकिस्तान पहुंचा सुपर फोर मैं
बारिश आने का आकलन पहले से हो गई थी जहा पहली पारी अच्छे से खेली गई वही दूसरी पारी बारिश की वजह से सुरु भी नहीं हो पाई। जिससे मैच रद्द करना पड़ा
भारत पहली पारी मैं 266 रन ही बनापायी,जब दूसरी पारी करने का समय आया तो बारिश रुकने का नाम ही नही ले रहा,जिसके वजह से मैच को रद्द करना पडा।
जिससे पाकिस्तान टीम को फायदा हुआ, पाकिस्तान सीधे एशिया कप के सुपर फोर स्टेज मैं पहुंच गया,और ऐसा करने वाला पहला टीम भी बन गया, भारत का अगला मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितम्बर को इसी मैदान पे खेलना हे।
#Asiacup2023
#Indiavspakistan


