Ind vs pak asia cup 2023 venue weather,भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 स्थल का मौसम आई

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 स्थल का मौसम आई भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच मैं 70 प्रतिसत बारिश आने का संभावना हे।अगर बारिश होनी से मैच नहीं हो पाता है तो दुनिया भर के फैंस काफी नीरस हो सकते हैं।

Ind vs pak asia cup 2023 venue weather,भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 स्थल का मौसम

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 स्थल का मौसम आई


एशिया कप 2023 के तीसरे मैच आज यानि 2 सितम्बर को पाल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय मैदान, कैंडी, श्रीलंका मैं खेला जाने वाला हे, लेकिन इस मैच मैं 60-70 प्रतिसत बारिश आने का संभावना हे।

इस बार का एशिया कप ओडीआई फार्मेट मैं खेला जा रहा हे, भारत और पाकिस्तान के बीच आखरी ओडीआई तकरीबन चार साल पहले इंग्लेंड में वर्ल्डकप 2019 के दौरान खेला गया था।इस मैच मैं
भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से शिकस्त दिया था,
जहा रोहित शर्मा ने 113 गेंद पे 140 रन का शानदार पारी खेला था।


अब करीब चार साल के बाद फिर से ओडीआई फॉर्मेट पे इए दोनो टीम एक दुसरे से भिड़ने वाले हैं, लेकिन सायद मौसम सारी मजा खराप करेने बाला है।

क्यों की वेदर.कॉम के रिपोर्ट के मुताबिक कैंडी मैं आज 80प्रतिसत बारिश आने का संभावना हे।

Ind vs pak asia cup 2023 venue weather,भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 स्थल का मौसम

मैच बारिश के वजह से नहीं हो पाया तो

अगर आज का मैच बारिश के वजह से आधा या फिर पूरा ही नहीं हो पाया तो दोनो ही टीम को अंक बाटने पड़ेगा। जिससे पाकिस्तान को सुपर चार मैं पहुंचने में आसानी होगी,और भारत को हर हाल मैं नेपाल से जीत हासिल करना ही पड़ेगा।इस बार के एशिया कप मैं नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने आया हे।

भारत की संभावित प्लेयिंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की संभावित प्लेयिंग इलेवन: 

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ





#Asiacup2023
#indiavspakistan








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.