IND vs PAK भारत ने पाकिस्तान को 7 विकट से हराया, अहमदानाद में खेला गया मैच मैं भारत ने पाकिस्तान को एक तरफा अंदाज से हरदिया, इसी के साथ ही भारत लगातार तीन मैच जोतने वाली पहली टीम बन गई है, और विश्व कप के पॉइंट्स टेबल पे पहला स्थान पहुंच गया हे।
📷Credit bcci
IND vs PAK भारत ने पाकिस्तान को 7 विकट से हराया:
आईसीसी विश्व कप 2023 में 12वा मैच चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेन्द मोदी स्टेडियम में खेला गाया। जहा भारत पाकिस्तान को एक बार फिर हरा दिया। आप को बता दे की भारत पिछले महीने ही एशिया कप 2023 के दैरना भी पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था।इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जितके पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।इस फैसले पाकिस्तान के लिए एक बुरी सदमे से कम नहीं था, क्यूं की इस टीम के शुरुवात से ही बल्लेबाजों का विकट गिरता जा रहा था, फिर जब बाबर और रिजवान ने पारी को संभाला तब पाक टीम 2 विकट के नुकसान पे 155 रन बनाया था, वहीं बाद में 36 रन पे ही बाकी 7 खिलाड़ी आउट हो गए इसी तरह पाकिस्थान टीम 191रन पे ही सिमट गई। बाद में जब भारत बल्लबाजी करने आई तब रोहित शर्मा के धमाकेदार पारी के बदोलत और बाद में श्रेयस और राहुल ने भारत को पकिस्तान के खिलाफ़ मैच मैं जीत दिलाई।इस मैच मैं जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंद बाजी के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मैच का बिबरन:
पाकिस्तान -191/10 (42.5 ओवर)
बाबर आजम -50(58)
रिजवान -49(69)
जसप्रीत बुमराह -(7-1-19-2)
रविंद्र जडेजा -(9.5-0-38-2)
मोहम्मद शिराज- (8-0-50-2)
कुलदीप यादव-(10-0-35-2)
हार्दिक पांड्या-(6-0-34-2)
भारत 192/3 (30.3 ओवर)
रोहित शर्मा - 86(63)
श्रेयस अय्यर -53(62)
अफरीद- (6-0-36-2)
हसन अली- (6-0-34-1)
भारत ने बनाया नया रिकार्ड:
भारत पाकिस्तान के खिलाफ़ वर्ल्ड कप मै जब भी आमने सामने हुए तब तब भारत का पलड़ा भारी दिखाई दिया। साल 1992 से 2023 तक खेले गए वनडे विश्व कप में दोनो टीम आठ बार आमने सामने हुए हे जहां भारत आठ बार जीत हासिल किया हे वही पाकिस्तान एक बार भी नहीं जीत पाया है।
